शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Delhi Coronavirus Update
Written By
Last Modified: गुरुवार, 26 अगस्त 2021 (22:37 IST)

दिल्ली : 16वीं बार 1 दिन में Corona से कोई मौत नहीं, 45 नए मामले आए सामने

दिल्ली : 16वीं बार 1 दिन में Corona से कोई मौत नहीं, 45 नए मामले आए सामने - Delhi Coronavirus Update
नई दिल्ली। दिल्ली में गुरुवार को कोरोनावायरस (Coronavirus) कोविड-19 से मौत का कोई मामला सामने नहीं आया, जबकि संक्रमण के 45 नए मामले सामने आए। संक्रमण की दर 0.06 प्रतिशत है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा किए गए आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है।

दिल्ली में महामारी की दूसरी लहर शुरू होने के बाद 16वीं बार एक दिन में संक्रमण से मौत का कोई मामला सामने नहीं आया।
आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, 18 जुलाई, 24 जुलाई, 29 जुलाई, 2 अगस्त, 4 अगस्त, 8 अगस्त, 11 अगस्त, 12 अगस्त, 13 अगस्त, 16 अगस्त, 20 अगस्त, 21 अगस्त, 22 अगस्त, 23 अगस्त और 24 अगस्त को भी संक्रमण से मौत का कोई मामला सामने नहीं आया था।
इससे पहले दो मार्च को भी संक्रमण से किसी की मौत नहीं हुई थी। उस दिन संक्रमण के 217 मामले सामने आए थे और संक्रमण दर 0.33 प्रतिशत रही थी। दिल्ली में अप्रैल-मई में दूसरी लहर शुरू हुई थी।(भाषा)
ये भी पढ़ें
देशभर में 50 फीसदी पात्र आबादी को लगा कोरोना टीका