मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Assistant Superintendent of Rohini Jail in Delhi infected with Covid 19
Written By
Last Updated : बुधवार, 27 मई 2020 (15:49 IST)

Corona virus : दिल्ली में रोहिणी जेल का सहायक अधीक्षक कोविड 19 से संक्रमित

Corona virus : दिल्ली में रोहिणी जेल का सहायक अधीक्षक कोविड 19 से संक्रमित - Assistant Superintendent of Rohini Jail in Delhi infected with Covid 19
नई दिल्ली। रोहिणी जेल में सहायक अधीक्षक कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं। 5 दिन पहले इस जेल के 15 कैदी संक्रमित पाए गए थे। जेल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को बताया कि करीब 34 दिन पहले अधिकारी को उच्च मधुमेह और गले में सूजन थी जिसके बाद उन्हें घर पर रहने और आराम करने के लिए कहा गया।
उन्होंने बताया कि अधिकारी कोरोना वायरस की जांच के लिए दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल गए और मंगलवार को जांच रिपोर्ट में वे संक्रमित पाए गए। उन्होंने बताया कि जेल सहायक अधीक्षक तिहाड़ आवासीय परिसर में रहते हैं और उनके परिवार के सदस्यों को पृथक कर दिया गया है।
 
अधिकारी ने बताया कि उनके आवास के नजदीक रहने वाले जेल कर्मचारियों को 14 दिनों के लिए अपने घरों में रहने और खुद को पृथक रखने के निर्देश दिए जाएंगे। 6 मई को रोहिणी जेल के 15 कैदी और 1 प्रमुख वार्डन कोविड-19 से संक्रमित पाए गए थे। (भाषा)