शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. दिल्ली में covid 19 से जान गंवाने वाले लोगों की संख्या 166 हुई, संक्रमण के मामले 10,554
Written By
Last Updated : मंगलवार, 19 मई 2020 (15:07 IST)

दिल्ली में covid 19 से जान गंवाने वाले लोगों की संख्या 166 हुई, संक्रमण के मामले 10,554

Corona Virus | दिल्ली में covid 19 से जान गंवाने वाले लोगों की संख्या 166 हुई, संक्रमण के मामले 10,554
नई दिल्ली। दिल्ली में कोविड-19 से जान गंवाने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 166 हो गई है जबकि 500 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 10,554 पहुंच गई है। अधिकारियों ने बताया कि राष्ट्रीय राजधानी में अब 5,638 संक्रमित लोगों का इलाज चल रहा है।
दिल्ली स्वास्थ्य विभाग ने सोमवार को जारी बुलेटिन में कहा कि दिल्ली में कोविड-19 से जान गंवाने वाले लोगों की संख्या 166 हो गई है और संक्रमण के मामले बढ़कर 10,554 हो गए हैं। विभिन्न अस्पतालों से प्राप्त केस शीट के आधार पर डेथ ऑडिट कमेटी की रिपोर्ट के अनुसार मौत का प्राथमिक कारण कोविड-19 पाए जाने पर ही घटना की गणना इस आंकड़े में की जा रही है। यहां सोमवार को कोविड-19 के मामले 10,054 थे और मृतक संख्या 160 थी। (भाषा)
ये भी पढ़ें
मुंबई के बांद्रा स्टेशन पर पहुंचे सैकड़ों मजदूर, पुलिस ने किया लाठीचार्ज