मंगलवार, 3 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. आनंद शर्मा कोरोनावायरस से संक्रमित, अस्पताल में भर्ती
Written By
Last Updated : शनिवार, 24 अप्रैल 2021 (12:25 IST)

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा कोरोनावायरस से संक्रमित, अस्पताल में भर्ती

Anand Sharma | आनंद शर्मा कोरोनावायरस से संक्रमित, अस्पताल में भर्ती
नई दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा कोरोनावायरस से संक्रमित हो गए हैं और उन्हें गुरुग्राम के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। राज्यसभा में कांग्रेस के उपनेता के करीबों सूत्रों ने बताया कि 68 वर्षीय शर्मा को सोमवार की रात दिल्ली के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया था।


मंगलवार को जांच में उनके कोरोनावायरस से संक्रमित होने के बारे में पुष्टि हुई। शर्मा को अब गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला समेत कई नेताओं ने शर्मा के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। (भाषा)