सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Air India plane
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 8 मई 2020 (15:58 IST)

सिंगापुर से 234 भारतीयों को लेकर दिल्ली पहुंचा एअर इंडिया का विमान

सिंगापुर से 234 भारतीयों को लेकर दिल्ली पहुंचा एअर इंडिया का विमान - Air India plane
नई दिल्ली। एअर इंडिया का एक विमान सिंगापुर में फंसे भारतीयों को लेकर शुक्रवार सुबह दिल्ली हवाईअड्डे पर उतरा। एयरलाइन के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि विमान 234 यात्रियों को लेकर यहां पहुंचा है।
 
यह विमान वंदे भारत मिशन का हिस्सा है जो कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन के कारण विदेशों में फंसे भारतीयों को घर वापस लाने के लिए बृहस्पतिवार को शुरू किया गया था।
 
एयरलाइन के एक अधिकारी ने कहा, “एयर इंडिया का बी-787 विमान 234 यात्रियों को लेकर सुबह करीब पौने बारह बजे दिल्ली हवाईअड्डे पर उतरा।”
 
देश में 25 मार्च से लागू लॉकडाउन के बाद से सभी निर्धारित व्यावसायिक यात्री विमान सेवाओं पर रोक रहने की वजह से विमानन क्षेत्र बुरी तरह प्रभावित हुआ है। (भाषा)
 
ये भी पढ़ें
पूरी दुनिया में फंसे प्रवासियों को कोविड-19 का ज्यादा खतरा