• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. actor leader Vijayakanth Passes Away
Written By
Last Updated : गुरुवार, 28 दिसंबर 2023 (10:55 IST)

एक्टर से नेता बने विजयकांत का निधन, कोरोना संक्रमित होने के बाद से अस्पताल में थे भर्ती

एक्टर से नेता बने विजयकांत का निधन, कोरोना संक्रमित होने के बाद से अस्पताल में थे भर्ती - actor leader Vijayakanth Passes Away
Vijayakanth Passes Away : तमिलनाडु में DMDK नेता विजयकांत का निधन हो गया। हाल ही में वे कोरोना संक्रमित हुए थे। निमोनिया के इलाज के लिए उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। सांस में तकलीफ होने की वजह से वे वेंटिलेटर पर थे।
 
मद्रास इंस्टीट्यूट ऑफ ऑर्थोपेडिक्स एंड ट्रॉमेटोलॉजी (एमआईओटी) इंटरनेशनल ने कहा कि विजयकांत को निमोनिया के इलाज के लिए भर्ती कराया गया था इसके बाद से वह वेंटिलेटर सपोर्ट पर थे। चिकित्सकर्मियों के प्रयासों के बावजूद 28 दिसंबर 2023 की सुबह उनका निधन हो गया।
 
इससे पहले पार्टी ने एक विज्ञप्ति में कहा था कि विजयकांत में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है और उन्हें सांस लेने में दिक्कत होने के कारण उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है।
 
71 वर्षीय विजयकांत लंबे समय से अस्वस्थ थे और उनकी पत्नी प्रेमलता ने कुछ दिन पहले ही पार्टी की कमान संभाली है।

vijaykanth passes away
प्रधानमंत्री ने जताया शोक : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देसिया मुरपोक्कु द्रविड़ कषगम (डीएमडीके) के संस्थापक विजयकांत के निधन पर गुरुवार को शोक व्यक्त किया और कहा कि उनके निधन से तमिलनाडु की राजनीति में एक ऐसा शून्य पैदा हो गया है जिसे भरना मुश्किल होगा।
 
मोदी ने 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, 'विजयकांत जी के निधन से बेहद दुखी हूं। वह तमिल फिल्म जगत के एक किंवदंती रहे, जिन्होंने अपने करिश्माई प्रदर्शन ने लाखों लोगों के दिलों पर राज किया। एक राजनीतिक नेता के रूप में वह सार्वजनिक सेवा के लिए बेहद प्रतिबद्ध थे। उन्होंने तमिलनाडु के राजनीतिक परिदृश्य पर एक स्थाई प्रभाव छोड़ा। उनके निधन से एक शून्य पैदा हो गया है जिसे भरना मुश्किल होगा। प्रधानमंत्री ने उन्हें अपना करीबी मित्र बताया और उनके साथ बिताए पलों को भी याद किया।
 
राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई : तमिलनाडु सरकार ने डीएमडीके के संस्थापक-नेता विजयकांत का अंतिम संस्कार पूर्ण राजकीय सम्मान के साथ करने की घोषणा की।