शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Australia open : प्लेन में कोरोना विस्फोट के बाद 72 टेनिस खिलाड़ी क्वारंटाइन में
Written By
Last Updated : सोमवार, 18 जनवरी 2021 (15:03 IST)

Australia open : प्लेन में कोरोना विस्फोट के बाद 72 टेनिस खिलाड़ी क्वारंटाइन में

Corona | Australia open : प्लेन में कोरोना विस्फोट के बाद 72 टेनिस खिलाड़ी क्वारंटाइन में
मेलबोर्न। ऑस्ट्रेलियाई ओपन के लिए खिलाड़ियों और स्टाफ को लाने वाले चार्टर्ड विमानों में कोरोना संक्रमण का एक और मामला सामने आने के बाद कुल 72 खिलाड़ियों को कड़े क्वारंटाइन में रहना होगा। इसके मायने हैं कि 14 दिन तक वे होटल के अपने कमरों से नहीं निकल सकेंगे और अभ्यास भी नहीं कर पाएंगे। हलके क्वारंटाइन में रहने वाले खिलाड़ी रोज 5 घंटे अभ्यास कर सकेंगे।
ऑस्ट्रेलियाई ओपन के आयोजकों ने रविवार की रात पुष्टि की कि दोहा से आने वाली उड़ान में भी एक व्यक्ति पॉजिटिव पाया गया है हालांकि वह खिलाड़ियों के दल का हिस्सा नहीं था। अब बाकी सभी 58 यात्री होटल के अपने कमरों से 14 दिन तक बाहर नहीं आ पाएंगे जिनमें 25 खिलाड़ी भी शामिल हैं।
इससे पहले 47 खिलाड़ी पहले ही कड़े क्वारंटाइन में हैं जिनमें ग्रैंडस्लैम विजेता शामिल हैं। ये लॉस एंजिल्स और अबू धाबी से आने वाली उड़ानों में थे जिनमें पॉजिटिव मामले पाए गए। खिलाड़ियों ने कड़े प्रोटोकॉल पर आपत्ति भी जताई लेकिन स्थानीय स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा कि सभी को पहले ही जोखिम की चेतावनी दे दी गई थी। प्रोटोकॉल तोड़ने पर कड़े जुर्माने का प्रावधान है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
इंग्लैंड ने श्रीलंका को उसी की जमीन पर लगातार हराया चौथा टेस्ट, ली 1-0 की बढ़त