गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. 66 prisoners and 48 jail workers turned out to be corona infected in Delhi
Written By
Last Updated : मंगलवार, 11 जनवरी 2022 (20:03 IST)

दिल्ली में 66 कैदी व 48 जेलकर्मी निकले कोरोना संक्रमित

दिल्ली में 66 कैदी व 48 जेलकर्मी निकले कोरोना संक्रमित - 66 prisoners and 48 jail workers turned out to be corona infected in Delhi
नई दिल्ली। दिल्ली की 3 जेलों- तिहाड़, मंडोली और रोहिणी में कम से कम 66 कैदियों और 48 जेल कर्मचारियों को कोरोना संक्रमित पाया गया है। जेल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को कहा कि सभी को आइसोलेशन में रखा गया। वे सभी तेजी से ठीक हो रहे हैं।

 
अधिकारी ने कहा कि तिहाड़ में कुल 42 कैदी और 34 कर्मचारी, मंडोली में 24 कैदी और 8 कर्मचारी और रोहिणी जेल में 6 कर्मचारी कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। सभी को आइसोलेशन में रखा गया है। इस बीच स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटो में देश में कोरोना के 1,68,063 नए मामले सामने आए हैं। मंत्रालय द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार कुल संक्रमित केसों की संख्या बढ़कर 3,58,75,790 हो गई है जबकि महामारी के कारण 277 लोगों की मौत हो गई है जिससे मृतकों की संख्या बढ़कर 4,84,213 पहुंच गई है।
 
इस दौरान पिछले 24 घंटों में 69,959 लोग बीमारी से उबरे हैं जिससे रिकवर करने वालों की कुल संख्या 3,45,70,131 हो गई है। आंकड़ों के अनुसार देश में फिलहाल सक्रिय मामलों की संख्या 8,21,446 है।
बुलेटिन के अनुसार देश में अब तक ओमिक्रॉन के कुल 4,461 मामलों का पता चला है। महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन के सबसे ज्यादा 1,247 केस मिले हैं। उसके बाद राजस्थान में 645 और दिल्ली में 546 मामले सामने आए हैं।
ये भी पढ़ें
योरप में ओमिक्रॉन का कहर, पिछले हफ्ते सामने आए 70 लाख नए मामले