मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. 609 new cases of corona infection
Last Updated : शुक्रवार, 12 जनवरी 2024 (12:52 IST)

Corona India Update: कोरोना संक्रमण के 609 नए मामले, 3 की मौत

'जेएन-1' उपस्वररूप खतरनाक नहीं

Corona India Update: कोरोना संक्रमण के 609 नए मामले, 3 की मौत - 609 new cases of corona infection
609 new cases of corona infection : भारत में कोरोनावायरस (coronavirus) के संक्रमण के 609 नए मामले दर्ज किए गए और उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 3,368 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। सुबह 8 बजे तक अद्यतन मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटे की अवधि में 3 लोगों की कोरोनावायरस के संक्रमण (infection) से जान गई है। मृतकों में से 2 केरल के और 1 कर्नाटक का है।

 
दैनिक मामलों की संख्या घटी : 5 दिसंबर, 2023 तक दैनिक मामलों की संख्या घटकर दोहरे अंक में आ गई थी, लेकिन वायरस के एक नए स्वरूप के सामने आने और ठंड के मौसम की स्थिति के बाद मामले बढ़ने लगे। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार 5 दिसंबर के बाद 31 दिसंबर 2023 को 1 दिन में 841 नए मामले सामने आए, जो मई 2021 में संक्रमण के चरम पर दर्ज किए गए मामलों का 0.2 प्रतिशत था कोविड-19 के उपचारधीन मरीजों में से 92 प्रतिशत लोग घर पर ही क्वारंटाइन में रहकर अपना इलाज करवा रहे हैं।

 
'जेएन-1' उपस्वररूप खतरनाक नहीं : आधिकारिक सूत्र ने बताया कि मौजूदा आंकड़ों से पता चलता है कि 'जेएन-1' उपस्वररूप की वजह से न तो नए मामले तेजी से बढ़ रहे हैं और न ही अस्पताल में भर्ती होने वालों की संख्या तथा मृत्यु दर में वृद्धि हो रही है। भारत ने अतीत में कोविड-19 की 3 लहरों का सामना किया है।
 
4.5 करोड़ से अधिक लोग संक्रमित : देश में कोरोनावायरस के डेल्टा स्वरूप के कारण अप्रैल से जून 2021 के दौरान महामारी की स्थिति भयावह हो गई थी। 7 मई 2021 को देश में 1 दिन में संक्रमण के 4,14,188 नए मामले सामने आए थे और 3,915 मरीजों की मौत हुई थी। महामारी की शुरुआत 2020 के आरंभ में हुई और तब से अब तक देशभर में 4.5 करोड़ से अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं और 5.3 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।
 
4.4 करोड़ से अधिक से अधिक ठीक हुए : मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार इस बीमारी से ठीक होने वाले लोगों की संख्या 4.4 करोड़ से अधिक है और इस संक्रमण से उबरने की राष्ट्रीय दर 98.81 प्रतिशत है। वेबसाइट के मुताबिक देश में अब तक कोविड-19 टीकों की 220.67 करोड़ खुराकें दी जा चुकी हैं।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
CEC की नियुक्ति से जुड़े नए कानून पर रोक नहीं, सुप्रीम कोर्ट का केंद्र को नोटिस