मंगलवार, 12 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. Corona sub variant JN.1 confirmed in Bhopal
Last Updated : मंगलवार, 9 जनवरी 2024 (11:19 IST)

भोपाल में कोरोना के सब वैरिएंट जेएन.1 की दस्तक, प्रदेश में कोरोना के कुल 23 एक्टिव केस

भोपाल में कोरोना के सब वैरिएंट जेएन.1 की दस्तक, प्रदेश में कोरोना के कुल 23 एक्टिव केस - Corona sub variant JN.1 confirmed in Bhopal
भोपाल में कोरोना के सब वैरिएंट जेएन.1 की पुष्टि
भोपाल में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 10
प्रदेश में कोरोना के कुल एक्टिव केस 23

भोपाल। राजधानी भोपाल में पड़ रही कड़ाके की ठंड के बीच कोरोना के नए सब वैरिएंट जेएन.1 (J.N.1) ने भी दस्तक दे दी है। प्रदेश के 60 मरीजों के सैंपल जीनोम सीक्वेसिंग के लिए भेजे गए थे इनमे से अधिकांश मरीजों में जेएन.1 वैरिएंट की पुष्टि हुई है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के मुताबिक नए मरीजों में जेएन.1 वायरस के म्यूटेशन मिले है। वहीं कुछ मरीजों में ओमिक्रॉन वैरिएंट भी मिला है।

राजधानी भोपाल में वर्तमान में कोरोना के जेएन.1 के 10 मरीजों की पुष्टि हो चुकी है। अगर बात करें तो राजधानी में करीब 17 दिन पहले कोरोना के मरीज की पुष्टि हुई थी। वहीं सोमवार को राजधानी में एक भी कोरोना प़ॉजिटिव नहीं मिला है। अगर पूरे प्रदेश की बात करे तो प्रदेश में वर्तमान में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 10 है। इनमें राजधानी भोपाल में 10, इंदौर में 7, जबलपुर में 2, दमोह, ग्वालियर, सीहोर और सीधी 1-1 कोरोना के एक्टिव केस है।

भोपाल में कड़ाके की ठंड औ तापमान में उतार-चढ़ाव के चलते अस्पतालों में वायरल, सर्दी-जुकाम औक गले में खराब के मरीजों की संख्या में काफी इजाफा हो गया है। वहीं बीमार लोगों को ठीक होने में 8 से 10 दिन लग रहे है। ऐसे में राजधानी के सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों की ओपीडी में बड़ी संख्या में मरीज पहुंचं रहे है।

ये भी पढ़ें
दिल्ली में जनवरी 2024 का सबसे ठंडा दिन, कोहरे की वजह से 16 ट्रेनें लेट