• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. 51 new Corona patients found in Indore
Written By वेबदुनिया न्यूज डेस्क
Last Updated : मंगलवार, 14 जुलाई 2020 (01:06 IST)

कोरोना से इंदौर में 4 नई मौत, 51 नए कोरोना पॉजिटिव मिले, कुल संक्रमित 5403

कोरोना से इंदौर में 4 नई मौत, 51 नए कोरोना पॉजिटिव मिले, कुल संक्रमित 5403 - 51 new Corona patients found in Indore
इंदौर। जिला प्रशासन की तमाम सख्ती के बावजूद सोमवार को इंदौर में कोरोनावायरस (Coronavirus) के 51 और नए मरीज सामने आ गए जिससे संक्रमितों का आंकड़ा 5403 पर पहुंच गया। शहर में 4 और मौतों के बाद मृतक संख्या 273 हो गई है। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन में देर रात दी गई।
 
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर प्रवीण जड़िया के अनुसार सोमवार को 1211 टेस्ट किए, जिसमें 51 मरीजों में कोरोना पॉजिटिव पाया गया जबकि 1150 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आई। नए मरीजों को मिलाकर शहर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 5 हजार 403 पर पहुंच गया है।
 
उन्होंने कहा कि सोमवार को 2393 सैंपल प्राप्त हुए। अब तक हमें कुल 1 लाख 5 हजार 322 सैंपलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है।‍ सोमवार को स्वस्थ होने के बाद 11 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। अब तक 4028 मरीज कोरोना को हराकर ठीक हो चुके हैं।
 
डॉ. जड़िया के अनुसार विभिन्न अस्पतालों में फिलहाल 1102 कोरोना पॉजिटिव मरीज उपचाररत हैं। सोमवार को संस्थागत क्वारेंटाइन (मैरेज गार्डन और हॉस्टल) से किसी भी व्यक्ति को डिस्चार्ज नहीं किया गया। इन स्थानों से अब तक 4792 व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया जा चुका है।
फिलहाल इंदौर में लॉकडाउन टला : सोमवार को रेसीडेंसी कोठी में जिला आपदा प्रबंधन समिति की बैठक में फिलहाल लॉकडाउन का निर्णय टल गया है। जिला कलेक्टर मनीष सिंह ने कहा कि इसके स्थान पर एक सप्ताह तक कोरोना संक्रमण को रोकने के संबंध में जारी दिशा निर्देशों का कड़ाई से पालन करवाया जाएगा। परिणामों के बाद अगले सप्ताह इस पर चर्चा होगी।
 
मनीष सिंह ने बताया कि विभिन्न व्यवसायिक प्रतिष्ठानों द्वारा नियमों तथा शर्तों के पालन सहित कार्य संचालन की अनुमति प्राप्त की गई थी। नियमों का उल्लंघन करने की दिशा में पुलिस, नगर निगम तथा प्रशासन दुकान संचालकों पर निगरानी रखेगा तथा आवश्यक कार्यवाही करेगा। 
 
उन्होंने कहा कि पोहे-जलेबी की दुकान दिन के 12 बजे तक ही खुलेगी। रात में दुकानों का बंद होने का समय 8 बजे तक होगा। 56 दुकान से टेकअवे हटाकर होम डिलीवरी सेवा शुरू होगी। गरीब बस्तियों में नि:शुल्क मास्क वितरण की व्यवस्था की जाएगी। इसके अलावा नगर निगम द्वारा शहर के प्रमुख स्थानों, चौराहों पर 20 रुपए में मास्क बेचने हेतु काउंटर लगाए जाएंगे।
ये भी पढ़ें
COVID-19 से करोड़ों लोग हो सकते हैं भुखमरी का शिकार, संयुक्त राष्ट्र ने चेताया