मंगलवार, 26 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. 5023 new cases of corona in 24 hours in Kerala, 2 patients died in Andhra Pradesh
Written By
Last Updated : बुधवार, 23 फ़रवरी 2022 (21:16 IST)

COVID-19 : केरल में कोरोना के 5023 नए मामले, आंध्र प्रदेश में 2 और मरीजों की मौत

कोविड-19 : केरल में कोरोना के 5023 नए मामले, आंध्र प्रदेश में 2 और मरीजों की मौत - 5023 new cases of corona in 24 hours in Kerala, 2 patients died in Andhra Pradesh
तिरुवनंतपुरम/अमरावती। केरल में बुधवार को कोरोनावायरस (Coronavirus) कोविड-19 के 5023 नए मामले सामने आए, जिसके बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 64,83,773 हो गई है। वहीं आंध्र प्रदेश में बुधवार सुबह 9 बजे तक पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 253 नए मरीज सामने आए। जबकि महामारी से 2 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 14,718 हो गई।

केरल के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य में 188 मरीजों की मौत दर्ज की गई, जिसके बाद राज्य में महामारी से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 64,591 हो गई। मौत के नए मामलों में 121 ऐसे मामले भी शामिल हैं जिन्हें केंद्र के नए दिशा-निर्देश और उच्चतम न्यायालय के निर्देश के बाद अपील के आधार पर कोविड-19 से होने वाली मौतों में शामिल किया गया है, जबकि 54 मरीजों की मौत पिछले कुछ दिनों में हुई। राज्य में बीते 24 घंटे के दौरान 13 मरीजों की मौत हुई।

केरल में बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 11,077 मरीज संक्रमण मुक्त हुए, जिससे राज्य में इस संक्रमण को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 63,71,030 हो गई है। राज्य में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 47,354 हो गई है।


स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, राज्य के 14 जिलों में से एर्णाकुलम में सर्वाधिक 825 नए मामले सामने आए। इसके बाद कोझिकोड में 574 जबकि तिरुवनंतपुरम में भी कोरोनावायरस संक्रमण के 574 नए मामले दर्ज किए गए।

केरल में बीते 24 घंटे के दौरान 61,612 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई। राज्य में कुल 1,35,857 लोगों को निगरानी में रखा गया है, जिनमें से 2,928 लोग विभिन्न अस्पतालों में भर्ती हैं।

वहीं, आंध्र प्रदेश में बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 253 नए मामले सामने आने के बाद कोरोनावायरस से संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 23,16,964 हो गई है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने बुधवार को एक बुलेटिन में इसकी जानकारी दी।

बुलेटिन में कहा गया है कि महामारी से दो और मरीजों की मौत होने से मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 14,718 हो गई। बुलेटिन के अनुसार, बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 635 मरीज संक्रमण मुक्त हुए, जिसके बाद संक्रमण मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 22,97,065 हो गई है।

इसमें कहा गया है कि उपचाराधीन रोगियों की संख्या घटकर 5,181 हो गई है। चित्तूर और पश्चिम गोदावरी जिले में कोविड-19 के एक-एक मरीज की मौत हुई।(भाषा)
ये भी पढ़ें
TATA MOTORS ने अपने SUV के काजीरंगा एडिशन किए लॉन्च, नए कलर में हुई पेश, जानें कीमत