भारत में Corona के 4912 नए मामले, उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटी, 38 लोगों की मौत
नई दिल्ली। भारत में बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 4,912 नए मामले आने से देश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 4,45,63,337 हो गई है। हालांकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या 45,281 से घटकर 44,366 रह गई है। शनिवार सुबह 8 बजे अद्यतन किए गए आंकड़ों के मुताबिक देश में संक्रमण से 38 और लोगों के दम तोड़ने के बाद मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 5,28,487 पर पहुंच गई है।
आंकड़ों के अनुसार इन 38 मृतकों में वे 19 लोग भी शामिल हैं जिनके नाम संक्रमण से मौत के आंकड़ों का पुन:मिलान करते हुए केरल ने वैश्विक महामारी से जान गंवाने वाले मरीजों की सूची में जोड़े हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या कुल संक्रमितों का 0.10 प्रतिशत हो गई है जबकि संक्रमण से उबरने वाले लोगों की संख्या 98.71 प्रतिशत है। मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटे के दौरान उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 845 की कमी आई है।(भाषा)