बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. 3 dead in Gujarat from Corona, death toll reached 36
Written By
Last Modified: गुरुवार, 16 अप्रैल 2020 (12:28 IST)

गुजरात में Corona से 3 लोगों की मौत, मृतक संख्या पहुंची 36

गुजरात में Corona से 3 लोगों की मौत, मृतक संख्या पहुंची 36 - 3 dead in Gujarat from Corona, death toll reached 36
अहमदाबाद। गुजरात में बीते 12 घंटे में कोरोना वायरस (Corona virus) के 3 और मरीजों की मौत हो गई जिसके साथ राज्य में मृतक संख्या 36 हो गई।

राज्य की प्रधान सचिव (स्वास्थ्य) जयंती रवि ने गुरुवार को बताया कि कच्छ, अहमदाबाद और बोताड जिलों में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई।

अधिकारी ने बताया कि कोविड-19 के कारण कच्छ के एक अस्पताल में इलाज करवा रहे 62 वर्षीय व्यक्ति की, बोताड में 80 वर्षीय एक व्यक्ति की और अहमदाबाद के एसवीपी अस्पताल में 60 वर्षीय एक महिला की मौत कोरोना वायरस संक्रमण के कारण हुई।(भाषा)
ये भी पढ़ें
विशेषज्ञों का सुझाव, भारत बढ़ाए Corona virus की जांच का दायरा तब ही लगेगी लगाम