महाराष्ट्र में 25 हजार कंपनियों के 6 लाख कर्मचारियों ने कामकाज शुरू किया
मुंबई। देश में कोरोना महामारी का गढ़ बन चुके महाराष्ट्र से सोमवार को एक अच्छी खबर ये आई है कि राज्य में 25 हजार कंपनियों ने लॉकडाउन में ढील दिए जाने के बाद कामकाज शुरू कर दिया है। प्रदेश में विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत 6 लाख लोगों ने काम शुरू करने के बाद राहत की सांस ली है।
महाराष्ट्र के उद्योग मंत्री सुभाष देसाई ने उद्योगों के प्रतिनिधियों के साथ बातचीत के दौरान बताया कि इन 25 हजार कंपनियों में काम करने वाले करीब 6 लाख कर्मी काम शुरू कर चुके हैं। अकेले पश्चिम महाराष्ट्र में 9 हजार 147 उद्योग हैं, जिन्होंने कामकाज शुरू करने के लिये अनुमति मांगी है। इनमें से 5,774 कंपनियों ने का काज शुरू कर दिया है।
उन्होंने कहा कि मुंबई, ठाणे, पुणे और पिंपरी-चिंचवड़ में किसी भी उद्योग को शुरू करने की अनुमति नहीं दी गई है क्योंकि ये कोविड—19 मामले के लिहाज से सबसे अधिक संवेदनशील है और ये रेड जोन में हैं।
उद्योग मंत्री ने कहा कि हम काम शुरू कर कोई जोखिम नहीं उठा सकते हैं। उन्होंने कहा, मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पूरे प्रदेश को ग्रीन ज़ोन बनाने के लिए कृतसंकल्प हैं।