• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. 23 thousand participants included for clinical trial of covaxine
Written By
Last Modified: रविवार, 3 जनवरी 2021 (12:49 IST)

'भारत बायोटेक' ने Corona vaccine परीक्षण के लिए 23 हजार प्रतिभागियों को किया शामिल

'भारत बायोटेक' ने Corona vaccine परीक्षण के लिए 23 हजार प्रतिभागियों को किया शामिल - 23 thousand participants included for clinical trial of covaxine
हैदराबाद। 'भारत बायोटेक' ने कोरोनावायरस (Coronavirus) टीके 'कोवैक्सीन' के तीसरे चरण के क्लीनिकल परीक्षण के लिए 26000 प्रतिभागियों को शामिल करने के लक्ष्य को हासिल करने की दिशा में आगे बढ़ते हुए 23000 प्रतिभागियों का सफलतापूर्वक पंजीकरण कर लिया है।

टीका निर्माता ‘भारत बॉयोटेक’ ने शनिवार रात एक बयान में कहा कि कोवैक्सीन के तीसरे चरण का मानव पर क्लीनिकल परीक्षण नवंबर के मध्य में आरंभ हो गया था, जिसे 26,000 प्रतिभागियों पर किए जाने का लक्ष्य रखा गया है।

उसने कहा कि यह कोविड-19 टीके के लिए देश में तीसरे चरण का पहला और एकमात्र अध्ययन है और यह भारत में किसी भी टीके के लिए तीसरे चरण का अब तक का सबसे बड़ा परीक्षण है। भारत बायोटेक की संयुक्त प्रबंध निदेशक सुचित्रा एल्ला ने प्रतिभागियों को धन्यवाद देते हुए कहा कि उनका जोश देश और दुनिया का मनोबल बढ़ाता है।

उन्होंने कहा, हम भारत में 26,000 प्रतिभागियों पर तीसरे चरण का परीक्षण करने का लक्ष्य हासिल करने की दिशा में सहयोग कर रहे सभी मुख्य जांचकर्ताओं, चिकित्सकों, चिकित्सा कर्मियों और अस्पतालों का शुक्रिया अदा करते हैं।

उन्होंने कहा, हम कोवैक्सीन के तीसरे चरण के क्लीनिकल परीक्षण के लिए 26,000 प्रतिभागियों के लक्ष्य को हासिल करने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं।इस टीके के पहले और दूसरे चरण के क्लीनिकल परीक्षणों में करीब 1,000 लोगों ने भाग लिया था।

इस टीके को ‘भारत बायोटेक’ भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर)- भारतीय विषाणु विज्ञान संस्थान (एनआईवी) के साथ मिलकर विकसित कर रहा है।(भाषा)
ये भी पढ़ें
बारिश ने बढ़ाई प्रदर्शनकारी किसानों की मुश्किलें, आंदोलन स्थल पर भरा पानी