मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. 218 Indians reached to India from Italy
Written By
Last Modified: रविवार, 15 मार्च 2020 (10:34 IST)

Corona Virus : इटली में फंसे 218 भारतीय स्वदेश पहुंचे

Corona Virus : इटली में फंसे 218 भारतीय स्वदेश पहुंचे - 218 Indians reached to India from Italy
नई दिल्ली। कोरोना वायरस से प्रभावित इटली में फंसे 211 छात्रों समेत कुल 218 भारतीय स्वदेश पहुंच गए हैं। विदेश राज्यमंत्री वी मुरलीधरन ने बताया कि उनमें से सभी को 14 दिनों के लिए अलग रखा जाएगा।
 
मुरलीधरन ने ट्वीट किया, 'मिलान से 211 छात्रों समेत 218 भारतीय दिल्ली पहुंचे। सभी को 14 दिनों के लिए अलग रखा जाएगा। भारतीय जहां कहीं भी मुसीबत में हैं, भारत सरकार उन तक पहुंचने के लिए प्रतिबद्ध है।'
 
उन्होंने कहा, 'इटली सरकार, इटली में भारतीय दल, एयर इंडिया और विदेश मंत्री एस जयशंकर के सहयोग के लिए उनका शुक्रिया।'
 
उल्लेखनीय है कि चीन के बाद इटली में कोरोना का सबसे ज्यादा असर दिखाई दे रहा है। यहां 21 हजार से ज्यादा लोग कोरोना प्रभावित है जबकि 14 हजार से ज्यादा अपनी जान गंवा चुके हैं। 
 
ये भी पढ़ें
ट्रंप कोरोना नेगेटिव, स्पेन के प्रधानमंत्री की पत्नी संक्रमित