बुधवार, 16 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. 2 MLA in Gujarat fond Corona positive
Written By
Last Updated : मंगलवार, 7 जुलाई 2020 (15:40 IST)

बड़ी खबर, गुजरात में 2 विधायक कोरोना पॉजिटिव, पूर्व मंत्री वेंटिलेटर पर

Gujarat
गांधीनगर। गुजरात में दो और विधायकों को कोरोनावायरस (Coronavirus) संक्रमण की पुष्टि हुई है। सत्तारूढ़ भाजपा के सूरत जिले के कामरेज के विधायक वीडी झालावाड़िया तथा बनासकांठा जिले के वाव की कांग्रेस विधायक गनीबेन ठाकोर की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। 
 
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि पूर्व में कोरोना संक्रमित पाए गए पूर्व केंद्रीय मंत्री और गुजरात कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष भरतसिंह सोलंकी को सांस लेने में तकलीफ के चलते अहमदाबाद के एक निजी अस्पताल में मंगलवार को जीवनरक्षक प्रणाली यानी वेंटिलेटर पर रखा गया है।
 
हालांकि उनकी तबीयत अब स्थिर बनी हुई है। उन्हें पिछले माह के उतरार्द्ध में कोरोना संक्रमित पाया गया था। इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री शंकरसिंह वाघेला भी कोरोना संक्रमित पाए गए थे। भाजपा और कांग्रेस के कुछ अन्य विधायक भी पूर्व में कोविड-19 संक्रमण के बाद स्वस्थ हो चुके हैं।
 
ज्ञातव्य है कि गुजरात में अब तक कोरोना के 37 हजार से अधिक मामले सामने आ चुके हैं और इनमें से 1970 से अधिक की मौत भी हो चुकी है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बदरुद्दीन शेख भी मृतकों में शामिल हैं। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
कोरोनावायरस Live updates : त्रिपुरा में कोविड-19 के 112 नए मामले, कुल संक्रमितों की संख्या 1,693 हुई