सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. 1345 fresh covid-19 cases reported in rajasthan
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 28 अगस्त 2020 (00:45 IST)

Rajasthan Corona Update: राजस्थान में कोरोना से मरने वालों की संख्या 1000 के पार, 1345 नए मामले

Rajasthan Corona Update: राजस्थान में कोरोना से मरने वालों की संख्या 1000 के पार, 1345 नए मामले - 1345 fresh covid-19 cases reported in rajasthan
जयपुर। राजस्थान (Rajasthan) में वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण से गुरुवार को 1345 नए मामले सामने आने के बाद इसकी संख्या बढ़कर 76 हजार पार हो गई जबकि 13 और मरीजों की मौत के साथ ही मृतकों की संख्या एक हजार पार हो गई।
 
चिकित्सा निदेशालय की ओर से आज रात्रि जारी रिपोर्ट में बताया  कि राज्य में अब तक कोरोना संक्रमितों की संख्या 76 हजार पन्द्रह हो गई है। राज्य में आज सर्वाधिक मामले जोधपुर में 233, जयपुर में 225, कोटा में 129, अलवर में 121, अजमेर में 113, भीलवाड़ा में 55, राजसमंद में 54, सीकर और पाली में 30-30, बांसवाड़ा में 27, बीकानेर में 26, झालावाड़ और प्रतापगढ़ में 25-25, बूंदी में 23, उदयपुर और दौसा में 19-19, भरतपुर में 18, नागौर और चूरू में 17-17, बाड़मेर में 16, सिरोही में 13, गंगानगर में 13, झुंझुनू में 12 डूंगरपुर में 12, बारां में 12, चित्तौड़गढ़ में 10, टोंक और करौली में नौ-नौ, सवाई माधोपुर और धौलपुर में आठ-आठ, हनुमानगढ़ और जैसलमेर में छह-छह, जालौर में पांच संक्रमित मरीज सामने आए।
 
गुरुवार को प्रदेश में 13 और संक्रमितों की मौत हो गई। इनमें जयपुर में तीन, कोटा और जोधपुर में दो-दो, भरतपुर, जैसलमेर, चूरू, भीलवाड़ा, बीकानेर और उदयपुर में एक-एक की मौत हुई। राज्य में मृतकों की संख्या बढ़कर एक हजार पांच पहुंच गई है।
 
राज्य में अब तक 22 लाख 28 हजार 662 लोगों के सैंपल जांचे जा चुके है जिसमें से 21 लाख 48 हजार 920 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है वहीं 76 हजार 15 पॉजिटव मामले सामने आए हैं। इसके अलावा 60 हजार 585 लोग रिकवर हो चुके हैं तथा इसमें से 59 हजार 860 को अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है। राज्य में अब 14 हजार 425 एक्टिव मामले बचे हैं। (वार्ता)