सकारात्मक खबर, महाराष्ट्र में 103 वर्ष के बुजुर्ग ने दी कोरोना को मात
पालघर। कोरोना से जिंदगी की जंग लड़ रहे लोगों के लिए यह खबर राहतभरी है। महाराष्ट्र के पालघर में 103 वर्ष के एक बुजुर्ग ने अति संवेदनशील आयु वर्ग से होने के बावजूद कोविड-19 को मात दे दी है।
पालघर के वीरेंद्र नगर में रहने वाले शामराव इंगले को कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद ग्रामीण कोविड-19 अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बीमारी से स्वस्थ होने के बाद उन्हें शनिवार को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी।
अस्पताल के चिकित्सकों के मुताबिक, बुजुर्ग को दिया गया इलाज उनपर असरदायक साबित हुआ और उन्होंने अस्पताल के कर्मचारियों के साथ पूरा सहयोग किया। शनिवार को अस्पताल से निकलते वक्त बुजुर्ग के चेहरे पर मुस्कान थी।
पालघर के जिलाधिकारी डॉ मानिक गुरसाल और अस्पताल के कर्मचारियों ने बुजुर्ग व्यक्ति के अस्पताल से जाते वक्त उन्हें फूल देकर विदा किया।
उल्लेखनीय है कि पालघर में कोरोनासंक्रमण के काफी मामले सामने आ रहे हैं। जिले में अब तक 95,682 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं जबकि महामारी 1,715 लोगों की जान ले चुकी है।