शनिवार, 12 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. रेसिपी
  3. कुकिंग टिप्स
  4. 10 Kitchen Tips
Written By

10 आसान कुकिंग टिप्स, पर हैं बहुत काम के..., अवश्य पढ़ें...

10 Kitchen Tips
* गुलाब जामुन के मावे में मैदा न मिलाकर आटा मिलाएं। 
 
* तुरई और गिलकी कड़वी निकलने पर फेंकें नहीं, उनके आसपास के डंठल सहित सब्जी बघार दें। सब्जी परोसते समय डंठल निकाल लें। कड़वापन नहीं रहेगा। 
 
* तिल कतली, काजू कतली आदि को पॉलीथिन के अंदर रखकर बेल दें, फिर काटें। शेप खराब नहीं होगा।
 
* हलवे में सूखी चीनी न डालकर शकर की चाशनी बनाकर डालें। 
 
* ग्रेवी की रंगत सुर्ख करने के लिए मसालों के साथ जरा-सा चुकंदर कस दें। 
 
* दही भल्ले की पिसी दाल में जरा-सा मैदा मिलाकर फेंटें। 
 
* ककड़ी कड़वी लगे तो उसके बीज का हिस्सा निकाल कर फेंक दें। ककड़ी धोकर सब्जी बनाने के काम में लें। बीज से कड़वापन जाता रहेगा। 
 
* आंवले के आचार को देर तक पीला रखने के लिए उसमें जरा-सी शकर डाल दें।
 
* बादाम को थोड़ी देर पानी में उबालें तो छिलके आसानी से उतर जाएंगे।
 
* गाजर को कम समय में छीलना हो तो उसे गरम पानी में पांच मिनट तक भिगोकर रखें और छीलने से दो मिनट पूर्व उसे ठंडे पानी में डालें।