शुक्रवार, 15 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. व्यंजन
  4. »
  5. कुकिंग टिप्स
Written By ND

सब्जी रखें तरोताजा !

सब्जी रखें तरोताजा ! -
ND

* तुरई-गिलकी को गीले कपड़े में लपेट कर या पोलीथिन में रखें, ताजा रहेगी।

* सब्जी बासी हो तो उसे काट कर कुछ देर नींबू का रस मिले पानी में पड़ी रहने दें, ताजी हो जाएगी।

* काटते समय बैंगन काले न पड़ें, इसके लिए उसको नमक व सोड़ा मिले पानी में डालें।
  सब्जी बासी हो तो उसे काट कर कुछ देर नींबू का रस मिले पानी में पड़ी रहने दें, ताजी हो जाएगी।      


* टमाटर को काफी दिन ताजा रखना है तो उसके डंठल पर थोड़ा मोम रगड़ दें।

* अरबी नमक लगाकर धोने से तार नहीं छोड़ती है।

* कूदरू को पानी में रखें, जिससे वे पकेंगे नहीं।