• Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. व्यंजन
  4. »
  5. कुकिंग टिप्स
Written By ND

छोटी दावत, कुछ टिप्स

छोटी दावत, कुछ टिप्स -
ND
अगर किसी ने आपको पार्टी में बुलाया है और आप जाने की स्थिति में नहीं हैं तो फोन द्वारा इसकी सूचना दें। महँगाई के इस समय में किसी का नुकसान करना उचित नहीं है।

अनिमंत्रित व्यक्ति या अचानक आ गए मेहमान को पार्टी में ले जाकर मेजबान का बोझ बढ़ाना शिष्टता नहीं है। हाँ, यदि मेजबान से आपके संबंध अधिक नजदीकी हैं तो पहले ही उन्हें बता दें कि आपके साथ कौन आ रहे हैं।

आजकल पार्टियों के अंत में कुछ न कुछ मनोरंजक खेल या कार्यक्रमों का आयोजन जरूर रखा जाता है। ऐसे समय अलग-अलग ग्रुप न बनाएँ। आप भी इनमें हिस्सा लेकर मेजबान की खुशी बढाएँ।
अगर किसी ने आपको पार्टी में बुलाया है और आप जाने की स्थिति में नहीं हैं तो फोन द्वारा इसकी सूचना दें। महँगाई के इस समय में किसी का नुकसान करना उचित नहीं है।


यदि गाने-बजाने, डांस या अंताक्षरी जैसे कार्यक्रम रखे गए हैं और आप इसमें माहिर हैं जो अतिरिक्त मनुहार न करवाते हुए उत्साहपूर्वक भाग लें।

हो सकता है ऐसे समय आपकी योग्यता से कार्यक्रम में चार चाँद लग जाएँ। और आए हुए मेहमानों की निगाहों में आप विशिष्ट का खिताब जीत जाएँ।