शुक्रवार, 15 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. व्यंजन
  4. »
  5. कुकिंग टिप्स
Written By WD

कुछ खास सुझाव !

कुछ खास सुझाव ! -
- डॉ. अनिता जोशी

* चने, छोले आदि पदार्थों को जल्दी फुलाने के लिए इन्हें भिगोते समय तथा मैदे या आटे के बने पदार्थों को खस्ता बनाने के लिए खाने के सोडे का उपयोग कतई न करें- यह खाद्‍य पदार्थों में मौजूद बी कॉम्प्लेक्स को नष्ट कर देता है।

* भोजन को बार-बार गरम न करें।

* वे सब्जियाँ जो छिलके के साथ पकाई जाती है जैसे आलू, शकरकंद, गिलकी आदि इन्हें बिना छिले ही पकाएँ।

* खाने के साथ आँवला, अमरूद, हरी मिर्च, नींबू, टमाटर, संतरा-मौसंबी जैसे फल इनमें से कोई एक को अवश्‍य शामिल करें जिससे विटामीन 'सी' सरलता से प्राप्त हो सकें।