• Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. व्यंजन
  4. »
  5. कुकिंग टिप्स
Written By WD

कुछ उपयोगी नुस्खे....

कुछ उपयोगी नुस्खे.... -
NDND
आटा या मैदा सानते समय दोनों हाथों पर तेल या मक्खन मलें, तो हाथों में आटा चिपकेगा नहीं।

एक छोटे कपड़े में थोड़ी हल्दी बाँधकर गेहूँ और चावल के डिब्बे में रखने से अनाज खराब नहीं होता।

जमीन पर कच्चा अंडा गिर जाने से दुर्गंध आती है। दुर्गंध दूर करने के लिए जमीन को सूखे साफ कपड़े से पोंछकर नीबू रगड़ दें।

आलू उबालने के बाद बचे पानी को फेंकें नहीं। उससे चाँदी के बर्तन व जेवर चमकाए जा सकते हैं।

अगर कपड़े पर घास के दाग लग जाएँ तो उस पर स्प्रिट या ईथर लगाकर साफ करें। इसमें क्लोरोफिल घुल जाता है।

आधा ग्राम अजवायन के चूर्ण में चुटकीभर काला नमक मिलाकर रात के समय गर्म पानी के साथ पीने से पेट के कीड़े नष्ट हो जाते हैं। प्याज का रस पीने से भी पेट के कीड़े नष्ट हो जाते हैं।