- लाइफ स्टाइल
» - व्यंजन
» - कॉन्टिनेंटल फूड
ब्रेड के कबाब
-
निशा हिंगोरानी सामग्री : 4
स्लाइस ब्रेड, थोड़ा नमक, एक हरी मिर्च बारीक कटी, एक टमाटर, मिर्च, धनिया-¼ चम्मच, एक चम्मच बेसन। विधि : ब्रेड को मिक्सर में पीसिए, इसमें सब मसाले और बेसन डालिए और टमाटर को किसनी में किसें। गूदा हटाइए और रस मिलाइए। फिर सारी सामग्री को अच्छे से मिलाइए। मनचाहे आकार में सुनहरा होने तक तलिए।