गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. कॉमनवेल्थ गेम्स 2022
  4. India nudget past canada to cement a berth in the semis of Commonwealth games
Written By
Last Updated : गुरुवार, 4 अगस्त 2022 (08:53 IST)

सांसें रोक देने वाले मैच में भारत ने कनाडा को 3-2 से हराकर बनाई सेमीफाइनल में जगह

सांसें रोक देने वाले मैच में भारत ने कनाडा को 3-2 से हराकर बनाई सेमीफाइनल में जगह - India nudget past canada to cement a berth in the semis of Commonwealth games
बर्मिंघम:भारतीय महिला हॉकी टीम ने राष्ट्रमंडल खेल 2022 के करो या मरो मैच में बुधवार को कनाडा को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनायी।भारत ने ग्रुप-ए के अपने आखिरी मुकाबले में कनाडा को 3-2 से शिकस्त दी।ग्रुप-ए में गोल के मामलों में भारत से आगे चल रही कनाडा को मैच में सिर्फ ड्रॉ की दरकार थी, जबकि भारत के लिये जीतना जरूरी था।

भारत के लिये सलीमा टेटे, नवनीत कौर और लालरेमसियामी ने एक-एक गोल किया, जबकि कनाडा के लिये ब्रिएन स्टेयर्स और हैना हॉ ने गोल किये।भारत ने करो या मरो मैच की शुरुआत मजबूती से करते हुए मैच के तीसरे मिनट में ही पेनल्टी कॉर्नर को गोल में तब्दील किया। गुरजीत कौर से गेंद को नेट तक पहुंचाने में चूक हुई, लेकिन सलीमा ने भारत को 1-0 की बढ़त दिलायी।

नवनीत कौर ने दूसरे क्वार्टर में लालरेमसियामी के पास को गोल में तब्दील कर भारत को 2-0 की बढ़त दिलायी, लेकिन इसके बाद कनाडा ने मैच में वापसी की। स्टेयर्स ने जहां क्वार्टर-2 की समाप्ति से ठीक पहले एक पेनल्टी कॉर्नर को गोल में तब्दील किया, वहीं हैना हॉ ने तीसरे क्वार्टर के नौंवे मिनट में गोल कर मैच को 2-2 की बराबरी पर ला खड़ा किया।

भारत को चौथे क्वार्टर में गोल की सख्त आवश्यकता थी जो उन्हें लालरेमसियामी ने दिलाया। जब चौथे क्वार्टर में नौ मिनट बचे थे तब लालरेमसियामी ने पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदला और भारत ने 3-2 से जीत दर्ज की।इससे पहले भी भारत एक गोल कर चुका था लेकिन वह गोल बैक स्टिक के फाउल के कारण रेफरी द्वारा वापस ले लिया गया।

रोमांचक होते इस मुकाबले में कनाडा ने अंतिम 1.30 मिनट में अपने गोलकीपर को वापस बुला लिया। भारत के पास खाली मैदान था लेकिन 4-2 के आंकड़े से बेहतर भारत ने अंतिम समय गेंद अपने पास रखनी बेहतर समझी।
इससे पहले भारत ने ग्रुप-ए के अपने मुकाबलों में घाना (5-0) और वेल्स (3-1) पर जीत हासिल की थी जबकि इंग्लैंड (1-3) से उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।

इस जीत के साथ भारतीय महिला हॉकी टीम ने राष्ट्रमंडल खेलों के सेमीफाइनल में पांचवी बार जगह बनायी है, जहां उनका सामना ऑस्ट्रेलिया से होगा।यह कुल पांचवी बार है जब महिला हॉकी टीम राष्ट्रमंडल खेलों के सेमीफाइनल में पहुंची है।