गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. छत्तीसगढ़
  4. encounter in chhatisgarh, 9 naxallites killed
Last Modified: मंगलवार, 3 सितम्बर 2024 (14:28 IST)

छत्तीसगढ़ के बस्तर में मुठभेड़, 9 नक्सली ढेर

छत्तीसगढ़ के बस्तर में मुठभेड़, 9 नक्सली ढेर - encounter in chhatisgarh, 9 naxallites killed
Chhatisgath naxallites encounter : छत्तीसगढ़ के बस्तर क्षेत्र में मंगलवार को सुरक्षाकर्मियों ने मुठभेड़ में 9 नक्सलियों को मार गिराया। मुठभेड़स्‍थल से भारी मात्रा में हथियार भी बरामद किए गए हैं। ALSO READ: Chhattisgarh : सुकमा में 5 नक्सलियों ने किया सरेंडर, 2 गिरफ्तार
 
बस्तर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) सुंदरराज पी ने बताया कि दंतेवाड़ा और बीजापुर जिले की सीमा पर जंगल में सुरक्षा बलों के एक संयुक्त दल को नक्सल विरोधी अभियान के लिए रवाना किया गया था। इसी दौरान सुबह करीब 10:30 बजे दल का नक्सलियों से सामना हुआ जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई।
 
उन्होंने बताया कि क्षेत्र में पश्चिम बस्तर मंडल इकाई से संबंधित नक्सलियों की मौजूदगी के बारे गुप्त सूचना मिली थी जिसके बाद डिस्ट्रिक रिजर्व गार्ड (DRG) और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के जवानों को नक्सल विरोधी अभियान के लिए भेजा गया।
 
उन्होंने बताया कि काफी देर तक रुक-रुक कर गोलीबारी होती रही, जिसके बाद तलाशी अभियान में नौ नक्सलियों के शव मौके से बरामद किए गए। मुठभेड़ वाली जगह से भारी मात्रा में हथियार भी बरामद किए गए हैं। सुरक्षाकर्मी सुरक्षित बताए जा रहे हैं और इलाके में तलाशी अभियान अभी भी जारी है।
 
बस्तर क्षेत्र में दंतेवाड़ा और बीजापुर समेत सात जिले आते हैं। पुलिस ने बताया कि इस मुठभेड़ के साथ ही इस साल अब तक छत्तीसगढ़ में विभिन्न मुठभेड़ों में सुरक्षाबलों ने 154 नक्सलियों को मार गिराया है।
Edited by : Nrapendra Gupta 
ये भी पढ़ें
छत्तीसगढ़ में इस साल अब तक 154 नक्सली मारे गए