• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. चुनाव
  4. »
  5. छत्तीसगढ़
Written By भाषा

रमनसिंह 12 दिसंबर को लेंगे शपथ

रमनसिंह 12 दिसंबर को लेंगे शपथ -
छत्तीसगढ़ में भाजपा विधायक दल के नेता रमनसिंह 12 दिसंबर को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे और इस दौरान भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथसिंह समेत अन्य नेता मौजूद रहेंगे।

भाजपा के सूत्रों ने बुधवार को बताया कि रमनसिंह राजधानी रायपुर के पुलिस परेड मैदान में शुक्रवार को अकेले शपथ लेंगे तथा बाद में मंत्रिमंडल का विस्तार किया जाएगा।

राज्य में भाजपा की प्रवक्ता सरोज पांडेय ने आज बताया कि मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथसिंह, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान, पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता रविशंकर प्रसाद सांसद, नवजोतसिंह सिद्धू, सांसद हेमामालिनी समेत अन्य नेता मौजूद रहेंगे।

पांडेय ने बताया कि शपथ ग्रहण समारोह में पूर्व उपप्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी की उपस्थिति के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिली है। गौरतलब है कि राज्य विधानसभा चुनाव में शानदार जीत हासिल कर भाजपा लगातार दूसरी बार सरकार बनाने जा रही है।

कांग्रेस 13 दिस. को चुनेगी नेता : छग में कांग्रेस के नवनिर्वाचित विधायक इस महीने की तेरह तारीख को अपने दल के नेता का चुनाव करेंगे। प्रदेश अध्यक्ष धनेंद्र साहू ने बताया कि कांग्रेस के नवनिर्वाचित विधायक शनिवार 13 तारीख को विधायक दल के नेता का चुनाव करेंगे।

राज्य में वर्ष 2003 में हुए विधानसभा चुनाव में पार्टी को 37 सीटें मिली थीं और विधायकों ने पार्टी के वरिष्ठ नेता महेंद्र कर्मा को अपना नेता चुना था तथा अन्य वरिष्ठ नेता भूपेश बघेल को उपनेता चुना गया था, लेकिन इस बार हुए चुनाव में कर्मा और बघेल चुनाव हार गए हैं। ऐसे में पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी या उनके समर्थक को विधायक दल का नेता चुना जा सकता है।