ईवीएम और वीवीपैट मशीनों को एक कमरे में दीवार से चुनवाया
बेमेतरा। छत्तीसगढ़ में 20 नवंबर को दूसरे चरण का मतदान खत्म खत्म होने के बाद अब प्रशासन के सामने ईवीएम को 11 दिसंबर तक सुरक्षित रखना एक बड़ी चुनौती है। ऐसे में बेमेतरा जिला प्रशासन ने ईवीएम को सुरक्षित रखने का एक अलग ही तरीका अपनाया।
जिले के कलेक्टर महादेव कावरे ने ईवीएम और वीवीपैट मशीनों को एक कमरे में रखवाकर दीवार से चुनवा दिया जिसको कि अब मतदान के दिन बाहर निकाला जाएगा।
कलेक्टर महादेव कावरे का कहना है कि ऐसा उन्होंने ईवीएम की सुरक्षा के लिए किया है, वहीं ईवीएम को दीवार में चुनवाने के बाद भी बाहर सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है।