गुरुवार, 4 जुलाई 2024
  • Webdunia Deals
  1. चुनाव 2023
  2. विधानसभा चुनाव 2023
  3. छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023
  4. Less voting in Chhattisgarh compared to 2018, total 76.31 percent
Written By
Last Modified: रायपुर , शनिवार, 18 नवंबर 2023 (21:30 IST)

छत्तीसगढ़ में 2018 के मुकाबले कम मतदान, कुल 76.31 प्रतिशत

छत्तीसगढ़ में 2018 के मुकाबले कम मतदान, कुल 76.31 प्रतिशत - Less voting in Chhattisgarh compared to 2018, total 76.31 percent
Chhattisgarh Assembly Elections 2023: छत्तीसगढ़ में दो चरणों में हुए विधानसभा चुनाव में कुल 76.31 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। चुनाव आयोग के मुताबिक यह प्रतिशत 2018 के विधानसभा चुनाव के मतदान प्रतिशत से कुछ कम है। 2018 के विधानसभा चुनाव में 76.88 मतदाताओं ने मतदान किया था। राज्य की 90 सदस्यीय विधानसभा के लिए 7 और 17 नवंबर को दो चरणों में मतदान हुआ था।
 
अधिकारियों ने बताया कि छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 में दोनों चरणों में औसतन 76.31 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि नक्सल प्रभावित बस्तर संभाग के सात जिलों और चार अन्य जिलों के 20 विधानसभा क्षेत्रों में पहले चरण के चुनाव में सात नवंबर को 78 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया था, जबकि शुक्रवार को 70 सीट पर दूसरे चरण के चुनाव में 75.88 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।
 
अधिकारियों ने बताया कि 90 सीट में से सबसे ज्यादा मतदान कुरुद सीट पर 90.17 फीसदी और सबसे कम बीजापुर में 48.37 फीसदी दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि कुल 90 में से 38 विधानसभा सीट पर 80 फीसदी से अधिक मतदान हुआ है। इसके अलावा, 90 में से 50 विधानसभा क्षेत्रों में महिला मतदाताओं का मतदान प्रतिशत पुरुषों की तुलना में अधिक था।
 
सभी 70 निर्वाचन क्षेत्रों में जहां शुक्रवार को मतदान हुआ था, मतदान दल सुरक्षित लौट आए हैं और चुनाव संबंधी सामग्री संग्रह केंद्रों पर जमा कर दी गई है। अधिकारियों ने बताया कि राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों और उम्मीदवारों के एजेंटों की मौजूदगी में ईवीएम मशीनों को सील कर दिया गया है।
 
राज्य की राजधानी रायपुर के चार विधानसभा क्षेत्रों-रायपुर शहर दक्षिण, रायपुर शहर उत्तर, रायपुर शहर पश्चिम और रायपुर ग्रामीण में क्रमश: 60.20 फीसदी, 55.59 फीसदी, 55.94 फीसदी और 58.55 फीसदी मतदान दर्ज किया गया।
 
2018 के चुनाव में रायपुर शहर दक्षिण, रायपुर शहर उत्तर, रायपुर शहर पश्चिम और रायपुर ग्रामीण में क्रमशः 61.66 फीसदी, 60.28 फीसदी, 60.45 फीसदी और 61.11 फीसदी मतदान दर्ज किया गया था। राज्य में दो चरणों में होने वाले चुनाव के लिए कुल 1181 उम्मीदवार मैदान में हैं। पहले चरण में पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह समेत 223 उम्मीदवार तथा दूसरे चरण में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और उपमुख्यमंत्री टीएस सिंह देव समेत 958 उम्मीदवार थे।
 
बघेल अपनी पारंपरिक पाटन सीट से चुनाव लड़ रहे हैं, जहां भाजपा ने उनके दूर के भतीजे और पार्टी सांसद विजय बघेल को मैदान में उतारा है। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के बेटे अमित जोगी के पाटन से मैदान में उतरने से मुकाबले में एक और आयाम जुड़ गया है। (भाषा) 
 
ये भी पढ़ें
देश को बदलने का समय आ गया है : राहुल गांधी