गुरुवार, 2 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. ऑटो मोबाइल
  3. कार न्यूज़
  4. New Kia Syros India Launch On February 1 Deliveries To Commence Shortly After Price Announcement
Last Modified: गुरुवार, 2 जनवरी 2025 (18:20 IST)

Kia Seltos Price : टोकन मनी का ऐलान, कीमतों को लेकर कंपनी ने क्या कहा

Kia Seltos Price : टोकन मनी का ऐलान, कीमतों को लेकर कंपनी ने क्या कहा - New Kia Syros India Launch On February 1 Deliveries To Commence Shortly After Price Announcement
Kia Syros : किआ सिरोस (Kia Syros)  की बुकिंग को लेकर खबर सामने आ गई है। किआ इंडिया ने 3 जनवरी से अपनी नई एसयूवी सिरॉस की बुकिंग शुरू करने की घोषणा की है। कंपनी ने जारी बयान में कहा कि ग्राहक आज रात 12 बजे से या कल से निकटतम डीलर से सिरॉस को ऑनलाइन बुक कर सकते हैं। इसकी बुकिंग राशि 25,000 रुपए है। सिरॉस की कीमतों की घोषणा 1 फरवरी को की जाएगी, और डिलीवरी फरवरी के मध्य से शुरू होगी।
 
Kia Syros  का डिजाइन किआ के मौजूदा मॉडल की तुलना में पूरी तरह अलग है। ये कंपनी का भारतीय बाजार में 7वां मॉडल है। कंपनी के पोर्टफोलियो में सोनेट, सेल्टोस, कैसेंस, कार्निवल, EV6 और EV9 पहले से शामिल हैं। किआ ने अपनी इस SUV का नाम ग्रीक आइलैंड के नाम पर रखा है। इस नई SUV को ज्‍यादा स्‍पेशियस बनाया गया है। येउन ग्राहकों को टारगेट करेगी जो सब-कॉम्पैक्ट SUV के हाई ट्रिम की तलाश कर रहे हैं।
SUV में 1 लीटर कैपेसिटी वाला टर्बा पेट्रोल स्‍मार्टस्‍ट्रीम इंजन दिया है। इसे 6-स्‍पीड मैनुअल और 7-स्‍पीड DCT ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है। डीजल वैरिएंट में 1.5 लीटर डीजल इंजन दिया जाएगा जो सोनेट, सेल्टोस और किआ कैरेंस को पावर देता है। सिरोस में डीजल 116bhp की अधिकतम पावर और 250Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है। इसका मुकाबला किआ सेल्टोस, हुंडई क्रेटा, होंडा एलिवेट, मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा, स्कोडा कुशाक, वोक्सवैगन ताइगुन, टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइडर और अन्य जैसी कॉम्पैक्ट SUV के एंट्री लेवल वैरिएंट से हो सकता है।
कितनी हो सकती है कीमत : मीडिया खबरों के मुताबिक इसके बेस टर्बो ट्रिम की एक्स-शोरूम कीमत 9.50 लाख रुपए हो सकती है, जो टॉप वैरिएंट के लिए 15 लाख रुपए तक जा सकती हैं।  कंपनी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं विक्रय तथा विपणन प्रमुख हरदीप सिंह बरार ने कहा कि सिरॉस के साथ, हमें एक गेम-चेंजिंग एसयूवी पेश करने पर गर्व है जो नवाचार, शैली और आराम का सही मिश्रण है, जिसे युवा, महत्वाकांक्षी भारत की अपेक्षाओं को पार करने के लिए डिज़ाइन किया गया है।

जैसे ही हम प्री-बुकिंग खोलते हैं, हम ग्राहकों को मोटरिंग के भविष्य का अनुभव करने वाले पहले लोगों में से एक होने के लिए आमंत्रित करते हैं। हमें विश्वास है कि सिरॉस उद्योग में नए मानक स्थापित करेगा, भारतीय ऑटोमोटिव बाजार में एसयूवी को फिर से परिभाषित करेगा। इनपुट एजेंसियां Edited by : Sudhir Sharma