रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. ऑटो मोबाइल
  3. कार न्यूज़
  4. Maruti Suzuki Swift 2024 launched at Rs 6.49 lakh
Last Updated : गुरुवार, 9 मई 2024 (18:57 IST)

6.49 लाख में लॉन्च हुई Maruti Suzuki Swift 2024, 25kmpl का माइलेज और 6 एयरबैग, सिर्फ 17,436 रुपए में

6.49 लाख में लॉन्च हुई Maruti Suzuki Swift 2024, 25kmpl का माइलेज और 6 एयरबैग, सिर्फ 17,436 रुपए में - Maruti Suzuki Swift 2024 launched at Rs 6.49 lakh
Maruti Suzuki Swift 2024 launched at Rs 6.49 lakh : देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति ने कार बाजार में नया धमाका किया है। सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने गुरुवार को फोर्थ जनरेशन की प्रीमियम हैचबैक नई स्विफ्ट (Swift) लॉन्च की। इसकी एक्स शोरूम कीमत 6.49 लाख से लेकर 9.64 लाख रुपए तक है। नई स्विफ्ट को मारुति सुजुकी सब्सक्राइब के माध्यम से 17,436 रुपए से शुरू होने वाले सभी समावेशी मासिक सदस्यता शुल्क पर भी खरीदा जा सकता है। 1 मई से इसकी बुकिंग शुरू की गई थी और अब तक 10 हजार बुकिंग मिल चुकी है।  
क्या हैं माइलेज : फीचर्स की बात करें तो जेड सीरीज का नया 1.2 लीटर इंजन चौथी पीढ़ी की स्विफ्ट को अपने सेगमेंट में सबसे अधिक ईंधन कुशल हैचबैक बनाता है, जिसकी ऊर्जा दक्षता 25.75 किलोमीटर प्रति लीटर तक है। उन्होंने कहा कि नयी कार पिछले संस्करण की तुलना में 14 प्रतिशत अधिक ईंधन कुशल है और 12 प्रतिशत कार्बन उत्सर्जित करती है।
कंपनी के प्रबंध निदेशक और सीईओ हिसाशी टेकुची ने इसे यहां आयोजित एक कार्यक्रम में लाँच करते हुये कहा, “ बिल्कुल नया जेड-सीरीज़ इंजन एक भविष्यवादी पावरट्रेन है जो प्रदर्शन और स्थिरता का एक नया आयाम लाता है, जो इसे सबसे कुशल हैचबैक बनाता है। इस कार के नये इंजन सहित पूरे विकास पर 1400 करोड़ रुपये की लागत आयी है। हम अपने ग्राहकों की आकांक्षाओं को पूरा करने और उनसे आगे बढ़ने के लिए प्रतिबद्ध हैं तथा बेहतर प्रदर्शन देने के लिए उन्नत तकनीकों को पेश करके भारतीय ऑटोमोबाइल उद्योग में बदलाव लाना जारी रखेंगे।”
कंपनी के वरिष्ठ कार्यकारी अधिकारी (विपणन और बिक्री) पार्थो बनर्जी ने कहा, “ एपिक न्यू स्विफ्ट की शुरुआत के साथ, हम समृद्ध विरासत का निर्माण कर रहे हैं और बेंचमार्क बढ़ा रहे हैं। क्रांतिकारी जेड-सीरीज़ इंजन उच्च ईंधन-दक्षता और कम उत्सर्जन के साथ प्रदर्शन को जोड़कर दोनों में सर्वश्रेष्ठ बनाता है। 
सेफ्टी का खास ध्यान : नई मारुति में 6 एयरबैग, सभी सीटों के लिए 3-पॉइंट सीटबेल्ट, ईएसपी, ईबीडी के साथ एबीएस, हिल होल्ड असिस्ट जैसी कई सुरक्षा सुविधाओं से लैस, एपिक न्यू स्विफ्ट लगातार बेहतर सुरक्षा प्रदान करने की हमारी प्रतिबद्धता को रेखांकित करती है। फीचर से भरपूर केबिन के अलावा, ये एपिक न्यू स्विफ्ट को अपने सेगमेंट में सबसे आकर्षक ड्राइवर-उन्मुख उत्पाद बनाते हैं। कुल मिलाकर 50 नये फीचर दिए गए हैं।
5 वैरिएंट्‍स में लॉन्च : हैचबैक कैटेगरी की Maruti Suzuki Swift को कंपनी ने पांच वैरिएंट्स- LXi, VXi, VXi (O), ZXi और ZXi+ के साथ पेश किया है। इस गाड़ी की शुरुआती कीमत 6.49 लाख रुपए (एक्स-शोरूम प्राइस) और इसके टॉप वैरिएंट को 9.65 लाख रुपए (एक्स-शोरूम प्राइस) की कीमत पर खरीदा जा सकता है।