1. समाचार
  2. ऑटो मोबाइल
  3. कार न्यूज़
  4. 2023 Hyundai Aura launched in India at Rs 6.29 lakh: Price, variants, specs, features
Written By
पुनः संशोधित शनिवार, 28 जनवरी 2023 (20:22 IST)

30 से ज्यादा खूबियों के साथ आई Hyundai की नई Aura, कीमत 6.29 लाख रुपए से शुरू

Hyundai मोटर इंडिया ने अपनी कॉम्पैक्ट सेडान ऑरा का नया वैरिएंट लॉन्च किया है। इसकी कीमत 6.29 लाख रुपए से शुरू है। कंपनी ने बताया कि उसने मॉडल की पेशकश 6.29 लाख से 8.57 लाख रुपये के बीच की शुरुआती कीमत के साथ की है।
 
हुंदै मोटर इंडिया के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी अनसू किम ने एक बयान में कहा कि हमने आधुनिक भारतीय परिवारों के लिए विश्व स्तरीय उत्पाद पेश करने की दिशा में काम किया है जिसमें सुरक्षा की खूबियां ऐसी हैं जो पहले कभी नहीं देखी गईं।
 
नई ऑरा पेट्रोल और सीएनजी प्रारूप में उपलब्ध है, डीजल प्रारूप को हटा दिया गया है। कंपनी ने कहा कि इस कार में 30 से ज्यादा सुरक्षा खूबियां हैं, जिसमें 4 एयरबैग तो मानक फिटमेंट के तौर पर मौजूद हैं और विकल्प में 6 एयरबैग भी हैं।
ये भी पढ़ें
क्यों कौतूहल पैदा करने वाला है क्षुद्र ग्रह 2023 बीयू का पृथ्वी के करीब से गुजरना