शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. आने वाली फिल्म
  4. Story synopsis of Raat Akeli Hai in Hindi starring Nawazuddin Siddiqui
Written By
Last Modified: मंगलवार, 21 जुलाई 2020 (06:33 IST)

रात अकेली है की कहानी

रात अकेली है की कहानी | Story synopsis of Raat Akeli Hai in Hindi starring Nawazuddin Siddiqui
जतिल यादव एक छोटे शहर में इंसपेक्टर है। एक रात एक ताकतवर स्थानीय राजनेता की हत्या हो जाती है। इसकी जांच की जिम्मेदारी जतिल को सौंपी जाती है। 
 
हत्या वाले दिन घर में शादी रहती है। जतिल यह बात ताड़ लेता है कि हत्यारा घर का ही सदस्य है। वह घर के हर सदस्य से बात करता है तो मामला उलझ जाता है। 
 
हत्या करने का कारण लगभग हर सदस्य के पास नजर आता है। जतिल को अंधेरा ही अंधेरा नजर आता है, लेकिन वह भी सच को सामने लाने की ठान लेता है। 
 
उसका मानना है कि जो सबसे ज्यादा ताकतवर होता है उसके पास ही सबसे गहरा राज होता है। क्या वह हत्यारे को ढूंढ पाएगा? यह जवाब मिलेगा फिल्म में। 
 
निर्माता : अभिषेक चौबे, रॉनी स्क्रूवाला 
निर्देशक : हनी त्रेहान 
कलाकार : नवाजुद्दीन सिद्दीकी, राधिका आप्टे, श्वेता त्रिपाठी, तिगमांशु धुलिया, शिवानी रघुवंशी
रिलीज डेट : 31 जुलाई (नेटफ्लिक्स पर) 
ये भी पढ़ें
कोरोनावायरस Positive पाई गई बच्चन फैमिली की हेल्थ रिपोर्ट