• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. आने वाली फिल्म
  4. G Kutta Se, Synopsis
Written By

जी कुत्ता से की कहानी

जी कुत्ता से की कहानी - G Kutta Se, Synopsis
निर्माता : विनोद शर्मा
निर्देशक : राहुल दहिया
कलाकार : राजवीर सिंह, नेहा चौहान, नितिन पंडित, रश्मि सिंह सोमवंशी, संदीप गोयत, विभा दीक्षित, पार्थ शर्मा
रिलीज डेट : 9 जून 2017 
दिल्ली के करीब एक छोटे गांव में, प्रेम और हवस के टैबु के चारों ओर घिरी तीन ज़िन्दगी की यह कहानी है। दीक्षा, कैमरे में पकड़ी जाती है, अपने माता-पिता के "सम्मान" को गंदा करते हुए। किरण, गलत लड़के से प्यार कर के, एक व्यक्ति के प्रतिशोध का टारगेट बन जाती है, उसके परिवार का "अपमान" करके। और वीरेन्द्र इच्छाशक्ति की सड़कों पर दौड़ने वाला एक युवक, जो महिलाओं के साथ मनचाहा व्यवहार करता है। यह फिल्म हरियाणा के आंतरिक इलाके में सेट है जो कि स्त्री भ्रूण हत्या की उच्च दर के लिए जाना जाता है। "जी कुत्ता से" भारत में ऑनर किलिंग और यौन अपराधों की अंधी और गंदी दुनिया को एक्सप्लोर करती फिल्म है।
ये भी पढ़ें
रीमा लागू के अंतिम संस्कार में पहुंचे ये कलाकार