Last Updated : सोमवार, 12 सितम्बर 2016 (10:41 IST)
'द रिंग' अभी कामचलाऊ शीर्षक : अनुष्का शर्मा
बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा का कहना है कि उनकी आने वाली फिल्म का शीर्षक 'द रिंग' अभी अस्थाई है।
अनुष्का शर्मा इन दिनों इम्तियाज अली के निर्देशन में बन रही फिल्म में शाहरुख खान के साथ काम कर रही हैं। इस फिल्म का नाम 'द रिंग' रखा गया है। अनुष्का ने फोटो शेयरिंग साइट इंस्टाग्राम पर साझा की गई तस्वीरों के साथ लिखा कि फिल्म की टीम के साथ एमस्टर्डम में काम कर रही हैं।
गौरतलब है कि यह फिल्म शाहरुख और अनुष्का की तीसरी फिल्म है। इससे पहले वे 'रब ने बना दी जोड़ी' और 'जब तक है जान' में साथ काम कर चुके हैं। (वार्ता)