• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Box Office, Baar Baar Dekho, Siddharth Malhotra, Katrina Kaif
Written By

Box Office : बार बार देखो का कैसा रहा पहला वीकेण्ड?

बॉक्स ऑफिस
बार बार देखो का बॉक्स ऑफिस पर पहला वीकेण्ड अपेक्षा के अनुरूप नहीं रहा। सिद्धार्थ मल्होत्रा और कैटरीना कैफ जैसे सितारे, हिट गाना, बड़े बैनर के कारण उम्मीद थी कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत करेगी और पहला वीकेण्ड 30 करोड़ रुपये के आसपास रहेगा, लेकिन फिल्म का व्यवसाय इस आंकड़े से काफी कम रहा। फिल्म ने पहले वीकेण्ड पर 21.16 करोड़ रुपये का कलेकशन किया। 
 
फिल्म ने पहले दिन 6.81 करोड़ रुपये, दूसरे दिन 7.65 करोड़ रुपये और तीसरे दिन लगभग 6.75 करोड़ रुपये का व्यवसाय किया है। रविवार होने के बावजूद कलेक्शन तीसरे दिन, दूसरे दिन से भी कम रहा और यह फिल्म के लिए अत्यंत ही निराशाजनक बात है।  
 
बार बार देखो को बड़े शहरों और कुछ मल्टीप्लेक्स में अच्छे दर्शक मिल रहे हैं, लेकिन छोटे शहर और सिंगल स्क्रीन में दर्शकों की संख्या बहुत कम है। उम्मीद है कि फिल्म वीक डेज़ में अच्छा प्रदर्शन करेगी।