अपनी फिल्म को सफल बनाने के लिए कलाकारों को क्या-क्या नहीं करना पड़ता। 25 अगस्त को जैकलीन फर्नांडीस की फिल्म 'ए जेंटलमैन' प्रदर्शित होने जा रही है। सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ उनकी जोड़ी है। सिद्धार्थ की पिछली कुछ फिल्मों को दर्शक नहीं मिले हैं, लिहाजा जैकलीन अपने स्तर पर ही प्रयास कर रही हैं।