बुधवार, 9 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. veteran actor sameer khakhar passed away
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: बुधवार, 15 मार्च 2023 (11:57 IST)

दिग्गज अभिनेता समीर खाखर का निधन, दूरदर्शन के शो 'नुक्कड़' से मिली थी लोकप्रियता

Sameer Khakhar Death
Photo Credit : Twitter
मनोरंजन जगत से एक दुखद खबर सामने आई है। दिग्गज अभिनेता समीर खाखर का निधन हो गया है। अभिनेता ने 71 साल की उम्र में आखिरी सांस ली। बताया जा रहा है कि समीर पिछले काफी समय से सांस की तकलीफ व अन्य मेडिकल समस्याओं से जूझ रहे थे। समीर खाखर को दूरदर्शन के सीरियल 'नुक्कड़' में खोपड़ी का किरदार निभाकर पहचान मिली थी। वह कई टीवी शो और फिल्मों में काम कर चुके थे। 

 
समीर खाखर को मंगलवार दोपहर अचानक सांस लेने में दिक्कत होने लगी। इसके चलते उन्हें आनन फानन में बोरीवली में एम एम अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालांकि उन्हें बचाया नहीं जा सकता। समीर खाखर के निधन की खबर से इंडस्ट्री में शोक की लहर है। 
 
समीर खाखर 90 के दशक में टीवी और फिल्मों का जाना पहचाना चेहरा रहे। उन्होंने पुष्पक, शहंशाह, रखवाला, दिलवाले, राजा बाबू जैसी कई हिट फिल्मों में काम किया। हालांकि, बाद में उन्होंने एक्टिंग की दुनिया से दूरी बना ली और अमेरिका जाकर सेटल हो गए। कुछ समय बाद समीर वापस लौट आए और मनोरंजन जगत में दोबारा काम करने लगे।
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
'मोहब्बत और नफरत दोनों के रंग लाल है...' आलिया भट्ट के 8 दमदार डायलॉग्स