ओपनिंग डे कलेक्शन... बाहुबली से आगे निकलना ट्यूबलाइट के लिए मुश्किल
बाहुबली ने जो रिकॉर्ड बनाए हैं उससे आगे निकल पाना किसी भी फिल्म के लिए अत्यंत मुश्किल है। इस वर्ष के ओपनिंग डे कलेक्शन की बात की जाए तो बाहुबली ने 41 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर कीर्तिमान स्थापित किया है जिसे तोड़ पाना 'ट्यूबलाइट' के बस की बात नहीं है।
बाहुबली जिस दिन रिलीज हुई थी वो वर्किंग डे था और इसके बावजूद फिल्म ने शानदार कलेक्शन किया। इस रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए हिंदी फिल्मों के सुपरस्टार्स को छुट्टी का सहारा चाहिए। उनकी फिल्म छुट्टी या बड़े त्योहार के दिन प्रदर्शित होकर ही बाहुबली के 41 करोड़ रुपये के आंकड़े से आगे निकल सकती है।
ट्यूबलाइट 23 जून को प्रदर्शित हो रही है और उस दिन कोई छुट्टी नहीं है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जोरदार ओपनिंग करेगी, इस पर किसी को शक नहीं है, लेकिन 41 करोड़ का आंकड़ा छू पाना फिल्म के लिए संभव नहीं है। रितिक रोशन की काबिल और शाहरुख खान की रईस एक ही दिन प्रदर्शित हुई थी। दो सुपरस्टार्स की दोनों फिल्मों का कुल कलेक्शन पहले दिन 30.85 करोड़ रुपये था।
जहां तक ट्यूबलाइट का सवाल है तो इस फिल्म का पहले दिन का कलेक्शन 30 करोड़ रुपये के आसपास रहने की उम्मीद है। हां, रविवार और ईद के दिन फिल्म ऐतिहासिक कामयाबी हासिल कर सकती है।