मंगलवार, 21 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Tom Cruise had temper issue
Written By
Last Updated : सोमवार, 21 फ़रवरी 2022 (16:49 IST)

टॉम क्रूज जरा-जरा सी बातों पर होते थे गुस्सा, पहली मैनेजर ने बताया

टॉम क्रूज जरा-जरा सी बातों पर होते थे गुस्सा, पहली मैनेजर ने बताया - Tom Cruise had temper issue
टॉम क्रूज की पहली मैनेजर एलीन बर्लिन ने एक इंटरव्यू में कहा कि टॉम अपने करियर की शुरुआत में बेहद गुस्सैल थे और उन्होंने एक अलबम उन पर फेंका था। जब एलीन ने टॉम के साथ काम किया था तब टॉम की उम्र महज 18 वर्ष थी। 
 
डेलीमेल को दिए एक इंटरव्यू में एलीन ने कहा कि टॉम अपने लुक को लेकर भी बहुत असहज महसूस करते थे। एक बार पब्लिसिटी के लिए होने वाले फोटो शूट के लिए टॉम  दिन पर अपने पोज़ के साथ प्रयोग करते रहे। 
 
एलिन के मुताबिक टॉम में गुस्सा था, कुंठा थी और अपने चार्म को लेकर असुरक्षा थी। ये सारे मूड उन्हें उस दौरान दिखाई दिए थे। उनमें टेम्पर इश्यू भी था। 
 
एनिल बताती हैं कि टॉम बेहद गुस्सैल थे। उन्हें अपने पिता से भी समस्या थी। वे जरा-जरा सी बात पर गुस्सा हो जाया करते थे।  
ये भी पढ़ें
लंबे बाल, सफेद दाढ़ी में वायरल हो रहा शाहरुख खान का न्यू लुक, जानिए तस्वीर की सच्चाई