मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. इस वजह से नागार्जुन अक्किनेनी की 'द घोस्ट' से अलग हुईं जैकलीन फर्नांडिस
Written By

इस वजह से नागार्जुन अक्किनेनी की 'द घोस्ट' से अलग हुईं जैकलीन फर्नांडिस

this reason jacqueline fernandez out of nagarjuna film the ghost | इस वजह से नागार्जुन अक्किनेनी की 'द घोस्ट' से अलग हुईं जैकलीन फर्नांडिस
बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस बीते कई दिनों से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं। ठग सुकेश चंद्रशेखर संग नाम जुड़ने के बाद से ही जैकलीन मुश्‍किल में घिरी हुई हैं। बीते दिनों खबर सामने आई थी कि जैकलीन अब नागार्जुन अक्किनेनी की फिल्म 'द घोस्ट' का हिस्से नहीं हैं।

 
जैकलीन ने इस फिल्म से बाहर होने की कई वजह सामने आ रही थी। सुकेश चंद्रशेखर संग नाम जुड़ना भी जैकलीन के इस फिल्म से बाहर होने की वजह बताया जा रहा था। जैकलीन के इस फिल्म का हिस्सा नहीं होने के विभिन्न कारणों का अनुमान लगा रहा था क्योंकि कोई भी इसके पीछे की सच्चाई के बारे में नहीं जानता है। 
 
अब ताजा खबरों के अनुसार जैकलीन पिछले साल इस प्रोजेक्ट के लिए बातचीत कर रही थीं, लेकिन उन्होंने इसका हिस्सा नहीं बनने का फैसला किया क्योंकि फिल्म शेड्यूल के लिए जिन तारीखों की ज़रूरत थी वह जैकी के पास उपलब्ध नहीं थीं। यह पिछले साल नवंबर में ही हो गया था और निर्माता व जैकलीन दोनों ने शांति से अपने अगले प्रोजेक्ट पर जाने का फैसला किया। 
 
 
फिलहाल जैकलीन फर्नांडिस के पास कई प्रोजेक्ट की लाइन लगी हुई है। वह अक्षय कुमार के साथ राम सेतु और बच्चन पांडे, अटैक और रोहित शेट्टी की सर्कस में नजर आएंगी।
ये भी पढ़ें
पर्दे पर फिर दिखेगा अनोखा टैलेंट, इस दिन से शुरू हो रहा 'इंडियाज गॉट टैलेंट'