सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. बेटा गोद लेने की खबरों पर सुष्‍मिता सेन ने तोड़ी चुप्पी, बताया क्या है सच
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 14 जनवरी 2022 (11:54 IST)

बेटा गोद लेने की खबरों पर सुष्‍मिता सेन ने तोड़ी चुप्पी, बताया क्या है सच

sushmita sen does not adopt a son | बेटा गोद लेने की खबरों पर सुष्‍मिता सेन ने तोड़ी चुप्पी, बताया क्या है सच
बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहती हैं। बीते दिनों सोशल मीडिया पर खबर वायरल हुई थी कि सुष्मिता सेन ने दो बेटियों के बाद अब एक बेटे को गोद लिया है।

 
सुष्मिता सेन की अपनी बेटियों और एक प्यारे से बच्चे के साथ तस्वीरें और वीडियो जमकर वायरल हो रहे थे। इस तीसरे बच्चे को सुष्मिता का बेटा बताया जा रहा था। हालांकि अब एक्ट्रेस ने खुद सच्चाई बताई है। जो बच्चा सुष्मिता के साथ दिखाई दे रहा है वह उनका गोद लिया बेटा नहीं है।

वह बच्चा कौन है इसका खुलासा खुद सुष्मिता सेन ने किया है। सुष्मिता सेन ने बच्चे के साथ तस्वीर अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर की है। तस्वीर में बच्चा कार की बोनट पर बैठकर सुष्मिता से बात करता नजर आ रहा है।
 
इस तस्वीर के साथ सुष्मिता ने लिखा, अपने गॉडसन एमेडियस से बात करते हुए उन अफवाहों को लेकर जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। उसके एक्सप्रेशन ही सब बता रहे हैं। ये फोटो एमेडियस की मां ने क्लिक की है।
 
इसके साथ सुष्मिता ने लिखा, फोटो का श्रेय एमेडियस की मां श्रीजया को जाता है। सुष्मिता की इस पोस्ट से साफ हो गया है कि उन्होंने किसी को गोद नहीं लिया है। बता दें कि सुष्मिता की दो प्यारी बेटियां हैं, जिनका नाम रेने और अलीशा है। 
ये भी पढ़ें
ठंड का मालवी जोक : घणा फजीता है रे दादा..