गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. The actors of Laapataa Ladies have taken a lot of training to get into their characters
Written By WD Entertainment Desk
Last Updated : सोमवार, 6 नवंबर 2023 (14:39 IST)

बॉडी लैंग्वेज से लेकर बोलचाल तक, 'लापता लेडीज' के एक्टर्स ने अपने किरदारों में ढलने के लिए ली है खूब ट्रेनिंग

बॉडी लैंग्वेज से लेकर बोलचाल तक, 'लापता लेडीज' के एक्टर्स ने अपने किरदारों में ढलने के लिए ली है खूब ट्रेनिंग | The actors of Laapataa Ladies have taken a lot of training to get into their characters
Film Laapataa Ladies: किरण राव की 'लापता लेडीज' भारतीय सिनेमा की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है। फिल्म ने हाल ही में जारी हुए अपने टीज़र से लोगों को काफी प्रभावित किया है, जो फिल्म की दुनिया के हंसी-मजाक से भरे किस्से की एक झलक भी देता है। इसके अलावा, जिस चीज़ ने लोगों का ध्यान खींचा, वह थी फिल्म की बेहतरीन लीड कास्ट।
 
जब से लापता लेडीज का टीज़र रिलीज हुआ है, लोग फिल्म की लीड कास्ट की तारीफ कर रहे हैं। फिल्म में मुख्य कलाकार प्रतिभा राणा, स्पर्श श्रीवास्तव और नितांशी गोयल के किरदार भारत के दिलों से आते हैं। ऐसे में फिल्म के सभी लीड एक्टर्स ने फिल्म में अपने किरादरों के लिए गहन वर्कशॉप सेशन ज्वाइन किया। 
 
स्टार्स ने फिल्म के प्रिपरेशन सेशन में हिस्सा लिया। किरण राव की फिल्म के किरदारों की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए बोली, भाषा, बॉडी लैंगुएज और एक्टिंग के अलग अलग रूपों में उन्हें प्रशिक्षित किया गया है। फिल्म के तीनों एक्टर्स भारत के महानगरों से आते हैं और टीज़र के बाद लोगों को यह जानकर हैरानी हुई कि वे फिल्म में किसी गांव या कस्बे से नहीं हैं। 
 
यह निश्चित रूप से किरण राव की फिल्म के मुख्य एक्टर्स के समर्पण और कड़ी मेहनत का असर है। मुंबई से होने के बावजूद उन्होंने फिल्म के लिए जो प्रयास किए हैं वह सराहनीय है, क्योंकि उन्होंने फिल्म की पूरी तैयारी के लिए दो महीने दिए।
 
अभिनेताओं को उनके कैरेक्टर्स में ढालने के लिए ट्रेनिंग सेशन्स की जरूरत थी। और यह किरण राव की अपरोच है कि एक फिल्म निर्माता के रूप में वह अपने हर प्रोजेक्ट को परफेक्ट बनाने में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ती हैं। वैसे उन्होंने ने हमेशा ही ऑडियंस को शानदार कंटेंट दिया है और इसलिए उनकी आने वाली फिल्म से उम्मीदें ज्यादा है।
 
जियो स्टूडियोज द्वारा प्रस्तुत, 'लापता लेडीज' किरण राव द्वारा निर्देशित और आमिर खान और ज्योति देशपांडे द्वारा निर्मित है। यह फिल्म 5 जनवरी 2024 को रिलीज हो रही है। यह फिल्म आमिर खान प्रोडक्शंस और किंडलिंग प्रोडक्शंस के बैनर तले बनाई गई है, जिसकी स्क्रिप्ट बिप्लब गोस्वामी की अवॉर्ड विंग कहानी पर आधारित है। 
Edited By : Ankit Piplodiya