• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. telugu actor and kota srinivasa rao passed away at age of 83
Last Modified: रविवार, 13 जुलाई 2025 (11:36 IST)

मशहूर तेलुगु एक्टर कोटा श्रीनिवास राव का निधन, 83 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

Famous Telugu actor dies
साउथ इंडस्ट्री से एक दुखद खबर सामने आई है। मशहूर तेलुगु एक्टर कोटा श्रीनिवास राव का निधन हो गया है। उन्होंने 83 साल की उम्र में हैदराबाद के जुबली हिल्थ स्थित अपने घर पर आखिरी सांस ली। वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे। कोटा श्रीनिवास ने तीन दिन पहले ही अपना जन्मदिन मनाया था। 
 
कोटा श्रीनिवास के निधन से पूरी साउथ फिल्म इंडस्ट्री को बड़ा झटका लगा है। वह पिछले कुछ दिनों से उम्र संबंधी बीमारियों से जूझ रहे थे। उन्होंने रविवार सुबह अंतिम सांस ली। सेलेब्स और फैंस के साथ ही आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने भी कोटा श्रीनिवास के निधन पर दुख जताया है। 
 
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री ने पोस्ट किया, अपने वर्सेटाइल रोल्स से सिनेमा के दर्शकों का दिल जीतने वाले प्रसिद्ध अभिनेता कोटा श्रीनिवास राव का निधन अत्यंत दुखद है। लगभग 4 दशकों में सिनेमा और रंगमंच के क्षेत्र में उनका कलात्मक योगदान और उनके द्वारा निभाई गई भूमिकाएं अविस्मरणीय रहेंगी। 
 
उन्होंने लिखा, विलेन और कैरेक्टर आर्टिस्ट के रूप में उनके द्वारा निभाई गई अनगिनत यादगार भूमिकाएं तेलुगु दर्शकों के दिलों में हमेशा जिंदा रहेंगी। उनका निधन तेलुगु फिल्म उद्योग के लिए अपूरणीय क्षति है। 1999 में उन्होंने विजयवाड़ा से विधायक के रूप में जीत हासिल करके जनता की सेवा की थी। मैं उनके परिवार के सदस्यों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं। 
 
10 जुलाई, 1942 को आंध्र प्रदेश के कृष्णा जिले के कांकीपाडु में जन्में हुए कोटा श्रीनिवास राव ने साल 1978 में फिल्म 'प्रणाम खरीधु' से फिल्मों की दुनिया में एंट्री की थी। उन्हें नेगेटिव किरदारो में खूब पसंद किया गया। अपने करियर में उन्होंने कई अवॉर्ड भी जीते। विलेन के अलावा कोटा श्रीनिवास ने कॉमेडी और पॉजिटिव किरदार भी खूब निभाए थे।
 
कोटा श्रीनिवास राव ने अपने चार दशक से भी लंबे करियर में तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और हिंदी में 750 से भी ज्यादा फिल्मों में काम किया था। भारतीय सिनेमा में अपने योगदान के लिए उन्हें साल 2015 में पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। 
 
एक्टिंग के अलावा कोटा श्रीनिवास राव राजनीति में भी एक्टिव थे। उन्होंने साल 1999 में विजयवाड़ा पूर्व से भाजपा के टिकट से विधानसभा चुनाव लड़ा था और जीत भी हासिल की। इसके बाद 2004 में भी वह इसी सीट से विधायक रहे थे। फिल्मों में आने से पहले कोटा श्रीनिवास बैंक में नौकरी करते थे। 
 
ये भी पढ़ें
4 बच्चों की मां नहीं बनना चाहती थीं हेमा मालिनी, अपनी मां के कहने पर साइन की थी बागबान