सिद्धार्थ मल्होत्रा के घर जल्द गूंजेगी किलकारियां, परिवार संग क्लिनिक पहुंचीं कियारा आडवाणी
बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा शादी के 2 साल बाद माता-पिता बनने वाले हैं। बीते दिनों कपल ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करके प्रेग्नेंसी की घोषणा की थी। कियारा काफी समय से काम से ब्रेक लेकर प्रेग्नेंसी पीरियड एंजॉय कर रही है।
अब खबर आ रही है कि सिद्धार्थ मल्होत्रा के घर जल्द ही किलकारियां गूंजने वाली हैं। कियारा आडवाणी अपने परिवार के साथ अस्पताल पहुंची हैं।
12 जुलाई को कियारा आडवाणी अपने ससुराल वालों संग मुंबई के एक क्लीनिक के बाहर स्पॉट हुईं। कियारा के साथ उनके पति भी थे। दोनों ने अपने चेहरे को मास्क से ढक रखा था।
कार से उतरने के बाद कियारा अपना बेबी बंप छुपाते हुए क्लीनिक के अंदर पहुंचीं। इसके बाद से फैंस कयास लगा रहे हैं कि किसी भी वक्त एक्ट्रेस मां बन सकती हैं।
हालांकि कुछ दिन पहले भी कियारा को सिद्धार्थ संग क्लिनिक पर स्पॉट किया गया है। कपल की तरफ से डिलीवरी डेट के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है।
बता दें कि कियारा आडवाणी ने 7 फरवरी 2023 को सिद्धार्थ मल्होत्रा संग राजस्थान में शादी रचाई थी। दोनों की लव स्टोरी फिल्म शेरशाह की शूटिंग के दौरान शुरू हुई थी।