• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Tarak Mehta Ka Oolta Chashma, Munmum Dutta, Babitaji
Written By
Last Modified: मंगलवार, 11 मई 2021 (15:22 IST)

तारक मेहता का उल्टा चश्मा की बबीताजी ने ट्रोल होने के बाद मांगी माफी

तारक मेहता का उल्टा चश्मा की बबीताजी ने ट्रोल होने के बाद मांगी माफी - Tarak Mehta Ka Oolta Chashma, Munmum Dutta, Babitaji
यदि किसी शब्द का आप मतलब नहीं जानते हैं तो उसका इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। पर ये गलती लोकप्रिय टीवी धारावाहिक 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में बबीताजी का किरदार अदा करने वाली एक्ट्रेस मुनमुन दत्ता कर गईं। जब उनके खिलाफ केस दर्ज करने की आवाज उठने लगी तो अब माफी मांग रही हैं। 
 
हुआ यूं कि उन्होंने एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें लि‍पस्टिक के रंग के बारे में वे बात कर रही थीं। इस दौरान उन्होंने पिछड़ी जाति के खिलाफ गलत शब्द बोल दिया कि मैं .... इसकी तरह नहीं दिखना चाहती। 
 
मुनमुन ने यह बोला और वीडियो वायरल हो गया। एससी-एसटी के नेताओं ने मुनमुन को गिरफ्तार करने की मांग की है। मुनमुन का कहना है ‍कि उनका मकसद किसी को ठेस पहुंचाने का नहीं था। वे तो इस शब्द का मतलब भी नहीं जानती। माफी मांग रही हैं, लेकिन लोग मुनमुन को लगातार लताड़ लगा रहे हैं। 
ये भी पढ़ें
कौन बनेगा करोड़पति 13 में भाग कैसे लें, ‍जानिए आसान से 4 स्टेप्स