गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. taarak mehta ka ooltah chashma show trp fluctuates
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: रविवार, 8 जनवरी 2023 (13:58 IST)

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' की टीआरपी में आई गिरावट, क्या बंद होगा शो?

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' की टीआरपी में आई गिरावट, क्या बंद होगा शो? | taarak mehta ka ooltah chashma show trp fluctuates
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' शो बीते 14 साल से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है। लेकिन पिछले कुछ समय से इस शो के कई कलाकार 'तारक मेहता' को अलविदा कह चुके हैं। हाल ही में शो के निर्देशक मालव राजदा भी इसे छोड़ चुके हैं। 

 
एक के बाद एक पुराने कलाकारों के शो को अलविदा कह देने की वजह से इसकी टीआरपी पर असर पड़ रहा है। दर्शकों का कहना है कि शो में अब वो बात नहीं रही। लोगों को लग रहा है कि लगातार शो छोड़ रहे टीम मेंबर्स और शो की गिरती टीआरपी की वजह से 'तारक मेहता' बंद हो जाएगा। 
हालांकि शो में रीटा रिपोर्टर का किरदार निभा चुकी प्रिया आहूजा ऐसा नहीं मानती हैं। एक्ट्रेस का कहना है कि कि क्वालिटी में कोई गिरावट नहीं आई है, टीआरपी ऊपर नीचे होती रहती है। बल्कि ये सब देखने वालों के नजरिए के फर्क की वजह से हुआ है।
 
प्रिया आहूजा का एक पुराना इंटरव्यू वायरल हो रहा है। टाइम्स ऑफ इंडिया संग बातचीत के दौरान प्रिया ने कहा था कि मुझे टीआरपी का गेम कभी समझ नहीं आया, लेकिन मैं इस बात से सहमत नहीं हूं कि 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' बंद होने की कगार पर है।
 
प्रिया ने कहा था, टीआरपी में उतार-चढ़ाव होता रहता है, क्योंकि दर्शक आजकल सिर्फ टीवी धारावाहिकों तक सीमित नहीं हैं, वे कई अन्य चीजें भी देख रहे हैं। यही वजह है कि वे नेशनल टीवी को तय समय पर नहीं देखते हैं। वे ऐप्स पर जाते हैं, उन शोज को देख लेते हैं, जिन्हें वे नियत समय पर नहीं देख पाए हैं।
Edited By : Ankit Piplodiya 
ये भी पढ़ें
Deverasanta 2022 : विजय देवरकोंडा ने फैंस को दिया मनाली ट्रिप का तोहफा