बुधवार, 16 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Taapsee Pannu to star in the biopic on the life of cricket legend Mithali Raj Titled Shabaash Mithu
Written By
Last Updated : मंगलवार, 3 दिसंबर 2019 (15:54 IST)

मिताली राज की बायोपिक में तापसी पन्नू

तापसी पन्नू
तापसी पन्नू की गिनती बॉलीवुड के बेहतरीन एक्ट्रेसेस में होती है और उन्होंने पिछले दो-तीन वर्षों में बेहतरीन फिल्में दी हैं। फिल्म 'सूरमा' में तापसी को एक हॉकी खिलाड़ी की भूमिका में देखा गया था। अब वे बिग स्क्रीन पर क्रिकेट खेलते नजर आएंगी। 
 
पिछले कुछ दिनों से चर्चा थी कि क्रिकेटर मिताली राज की बायोपिक में तापसी नजर आ सकती हैं और आज इस बात की घोषणा हो गई। वायकॉम 18 स्टूडियो की फिल्म 'शाबाश मितु' मिताली राज की बायोपिक होगी। 


 
इस भूमिका को तापसी पन्नू अभिनीत करेंगी। इस फिल्म का निर्देशन राहुल ढोलकिया करेंगे। जल्दी ही अन्य कलाकारों और रिलीज डेट के बारे में बताया जाएगा। 
 
मिताली राज भारत की बेहतरीन महिला क्रिकेटर हैं और 20 साल से ज्यादा उनका अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर हैं और उन्होंने ढेरों मैचेस में भारत को विजयी बनाया है। उन पर बनी फिल्म को देखना एक बेहतरीन अनुभव होगा।